English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-03 082713

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस निर्णय से चुनाव आयोग की निष्पक्षता को बरकरार रखने में मदद मिलेगी और इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।

 

Also read:  हार्दिक पटेल के पिता की पुण्यतिथि पर कई नेताओं ने शिरकत की , स्वामीनारायण संप्रदाय के साधु ने हार्दिक को किसी हिंदू पार्टी से जुड़ने की नसीहत दी, हार्दिक ने कहा- मुझसे बड़ा कोई और हिंदू नहीं, साबित करने की जरूरत नहीं

श्री तिवारी ने गुरूवार को जारी बयान में कहा कि अभी तक जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एकतरफा मुख्य चुनाव आयुक्त, और चुनाव आयुक्त का चयन 15- 16 घण्टों में कर देती थी, और जिस तरह चुनाव आयोग पर आरोप लगता था कि वह सत्तारूढ़ दल की मदद कर रहा है, उससे लोकतन्त्र में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर तमाम तरह के सवाल उठ रहे थे।

Also read:  'देसी गर्ल' ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक, अपनी लाडली को सीने से लगाए प्यार लुटाती आई नजर

उन्होने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ द्वारा लिया गया यह एक ऐतिहासिक निर्णय है जो दोनो पक्षों को सुनने के बाद एकमत से लिया गया है, इसके दूरगामी परिणाम होंगे। यह चुनाव आयोग को निष्पक्ष बनाने का महत्वपूर्ण निर्णय है ।

Also read:  प्रधानमंत्री ने 8 सालों में मोदी ने इन आठ सालों में जनता की सेवा करने वाली कूटनीति पर दिया जोर- विदेश मंत्री एस जयशंकर