English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-30 144337

छत्तीसगढ़ केजशपुर जिले का प्रसिद्ध लेखा पत्थर पिकनिक स्पॉट के धार्मिक स्थल पर जमकर बवाल मच गया। यहां पुजारी से दर्जनभर बदमाशों ने मारपीट कर दी इतना ही नहीं एक युवती पर चाकू से भी हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

 

चाकूबाजी की घटना के बाद सभी बदमाश फरार। इस मामले मे बगीचा थाना पुलिस ने बदमाशों के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

Also read:  लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को 10 -12 युवक यहां पिकनिक मनाने आये थे। इस दौरान आरोपी यहां शराब का सेवन कर जमकर हंगामा करने लगे थे। जब धार्मिक स्थल के बाबा धनीराम ने इन युवकों को शराब पीने से मना किया तो शराब के नशे में धुत्त युवकों ने बाबा धनीराम को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करते एक महिला पर भी आरोपियों के चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।

Also read:  भिखारी ठाकुर के साथी और 'लौंडा नाच' जीवित रखने वाले आखिरी लोक कलाकार पद्म श्री रामचंद्र मांझी का निधन

इस घटना के बाद आस-पास के लोग जमा होने लगे तो आरोपी भीड़ देखकर भागने लगे। भागते-भागते आरोपियों ने एक मोबाइल और 2 बाइक को वहीं छोड़ दिया। उस घटना के बाद पूरे रेंगले गांव के लोग इकट्ठे हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी पास के ही किसी गांव के हैं। बगीचा के प्रसिध्द धार्मिक स्थल पर बदमाशों का हंगामा तथा चाकूबाजी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Also read:  भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 23,950 नए COVID-19 केस, 333 की मौत