English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-04-15 111149

जापान से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) एक सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान वहां एक जोरदार बलास्ट हुआ है।

जानकारी के अनुसार, इस धमाके में  प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को कोई चोट नहीं आई है और वे सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि  प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के पास एक पाइप जैसी वस्तु फेंकी गई थी जिसमें से धमाका हुआ है।

Also read:  Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, दो सीटों पर अभी भी ससपेंस जारी

ऐसे में इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। इस शख्स को पश्चिमी जापान के वाकायामा के एक बंदरगाह से हिरासत में लिया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लोगों के बीच एक ब्लास्ट को सुनते हुए देखा जा सकता है।

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में यह देखा गया है कि वाकायामा में कुछ लोग खड़े थे तभी एक धमाके की आवाज सुनाई देती है और चारों तरफ अफरा-तफरी फैल जाती है। ऐसे में घटनास्थल पर जमा हुए लोग और मीडियाकर्मी को वहां से भागते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि जहां पर धमाका हुआ है वहां पर प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी मौजूद थे। घटनास्थल पर ब्लास्ट के बाद धुंआ-धुंआ भी हो गया है, ऐसी जानकारी दी गई है।