English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-09-30 080957

एक बार फिर टी20 विश्व कप के अपने पहले ही मैच में एक-दूसरे से टकराएंगे। पिछले साल भी दोनों ही टीमें टकराई थीं, जिसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी।

 

इस बार विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में है और ये दोेनों टीमें विश्व प्रसिद्ध मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी MCG में भिड़ेंगी। मैच में अभी वक्त है लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने माहौल बनाना शुरू कर दिया है और टीम इंडिया को ‘गीदड़-भभकी’ दी है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही पाकिस्तानी टीम के अहम तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने गुरुवार 29 सितंबर को कहा कि वह भारत के खिलाफ मुकाबले की तैयारी में जुट गए हैं और दावा कर रहे हैं कि टीम इंडिया के लिए उनका सामना आसान नहीं होगा। रऊफ इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित इसलिए हैं और उन्हें इस बात की ज्यादा खुशी है कि ये मैच मेलबर्न में खेला जाना है।

Also read:  कोरोना के कम हो रहे मामलों के बीच यूपी में आज से नाइट कर्फ्यू खत्म

MCG में मुझे नहीं खेल पाएंगे

असल में रऊफ का कहना है कि मेलबर्न उनके लिए अपने घर के मैदान जैसा है। रऊफ ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स का हिस्सा रहे हैं और इस फ्रेंचाइजी की ओर से अच्छे प्रदर्शन ने ही उन्हें पाकिस्तानी टीम में भी जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस बारे में बात करते हुए रऊफ ने कहा,

“अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सका तो उनके लिये मुझे खेल पाना आसान नहीं होगा. मैं बहुत खुश हूं कि यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है.”

Also read:  दिल्ली के सीएम का बड़ा एलान- केंद्र ने नहीं दी तो हम फ्री में उपलब्ध कराएंगे कोरोना वैक्सीन

मेलबर्न मेरा घर, रणनीति पर तैयारी

इतना ही नहीं, रऊफ ने तो यहां तक कह दिया कि वह अभी से इस मुकाबले की तैयारी में जुट गए हैं और टीम इंडिया के खिलाफ गेंदबाजी की रणनीति बना रहे हैं। पाकिस्तानी पेसर ने कहा, “यह मेरा घरेलू मैदान है क्योंकि मैं मेलबर्न स्टार्स के लिये खेलता हूं। मुझे पता है कि वहां कैसे खेलना है। मैने रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है कि भारत के खिलाफ कैसे गेंदबाजी करनी है।”

भारत-पाकिस्तान की चौथी टक्कर

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 10 महीनों में तीन बार टक्कर हुई है और रऊफ इन तीनों का हिस्सा रहे हैं। भारत-पाक मैच पर रऊफ ने कहा, भारत और पाकिस्तान के मैचों में काफी दबाव रहता है। विश्व कप में मैने वह दबाव महसूस किया लेकिन एशिया कप में पिछले दो मैचों में वह दबाव महसूस नहीं हुआ क्योंकि मुझे पता था कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।

Also read:  नेपाल एयरलाइन की फ्लाइट रद, दिल्ली आने वाले 254 यात्री फसें

भारत और पाकिस्तान के बीच ये एक साल में चौथी टक्कर होगी। पाकिस्तान ने पिछली बार यूएई में हुए टी20 विश्व कप में भारत को दस विकेट से हराया था जो विश्व कप में भारत पर उसकी पहली जीत थी। इसके बाद एशिया कप के ग्रुप चरण में भारत ने उसे चार विकेट से हराया लेकिन सुपर फोर राउंड में हार गया।