English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-02-01 093828

देश में मंगलवार को 1,67,059 नए कोरोना मरीज सामने आए। जबकि 1192 लोगों की मौत हो गई। वहीं सोमवार को 959 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 11.69% पहुंच गया है। 

 

देश में दैनिक कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार घट रही है। हालांकि, मौतों की संख्या में हो रहा इजाफा स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना से 1192 मौतें भी दर्ज की गईं। जबकि, सोमवार को 959 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। पिछले एक सप्ताह से लगातार यह संख्या बढ़ रही है। वहीं मंगलवार को देश में 1,67,059 नए मरीज सामने आए, जो सोमवार के मुकाबले 42 हजार कम हैं। सोमवार को 2.09 लाख( 2,09,918) मरीज संक्रमित कोरोना से संक्रमित हुए थे।

Also read:  NIA ने आतंकवादी संगठन ISISके एक सदस्य के खिलाफ की चार्जशीट दायर

2.54 लाख लोग हुए ठीक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 2.54 लाख(2,54,076) लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट गए। इसके बाद देश में अब सक्रिय मामले 17,43,059 रह गए हैं। वहीं कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,96,242 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि  देश में अब तक 4,14,69,499 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं वहीं 3,92,30,198 लोग ठीक भी हुए हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 11.69% पहुंच गया है।

Also read:  Bihar Election Results 2020 Updates: शुरुआती रुझानों में बड़ा उलटफेर, नीतीश को मिला बहुमत

73 करोड़ से ज्यादा की हुई कोरोना जांच 

आईसीएमआर के मुताबिक, देश में अब तक 73,06,97,193 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। सोमवार को 14,28,672 लोगों की जांच की गई। वहीं कुल वैक्सीनेशन 1,66,68,48,204 पहुंच गया है।