English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-27 102936

तंजावुर रथ यात्रा में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हादसे में 15 से ज्यादा घायलों का इलाज तंजावुर मेडिकल कॉलेज में जारी है। कालिमेदू में अप्पार मंदिर वार्षिकोत्सव की रथयात्रा के दौरान दुखद घटना घटी। 

 

तमिलनाडु के तंजावुर में मंगलवार देर रात रथ यात्रा ( Rath Yatra in Thanjavur Tamil nadu) के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामल हैं। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तंजावुर के ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

Also read:  नवनिर्वाचित कुवैती सांसदों ने इस धारणा पर बल दिया कि विधानसभा अरबों डॉलर के नुकसान के लिए जिम्मेदार है

 

सामने आई तस्वीरों में रथ को पूरी तरह से जलते देखा जा रहा है। तिरुचिरापल्ली के सेंट्रल जोन के आईजी वी बालाकृष्णन ने बताया कि एक मंदिर के वार्षिक उत्सव के दौरान निकाली गई रथ यात्रा दौरान के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से ये हादसा हुआ। मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी गई है। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही आठ लोगों की अस्पताल में मौत हुई है।

Also read:  देश में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मामले मिले, सक्रिय मामलों की संख्या भी 45749 से बढ़कर 46389 तक पहुंच

 राष्ट्रपति पीएम मोदी ने जताई संवेदना

तंजावुर रथ यात्रा हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना जताई। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि मृतकों के परिवार के लिए गहरी संवेदना। उन्होंने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना भी की।

Also read:  सेना में शहीदों की बहन और बेटी को भी अनुकंपा आधार पर नौकरी मिल सकेगी

हादसे में गई दो बच्चों की जान

तंजावुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कालिमेदू में अप्पार मंदिर से रथयात्रा के दौरान दुखद घटना घटी है। यात्रा निकलने के बाद जब इसके वापस लौटने का वक्त आया तो ऊपर बिछे तारों के जाल की वजह से रथ आगे नहीं बढ़ पा रहा था। इसकी कोशिश की जा रही थी। जैसे ही रथ को पीछे किया गया, हाई-टेंशन तार से उसका संपर्क हो गया। करंट पूरे रथ पर फैल गया। घटना में दो बच्चों की जान जाने की बात भी कही जा रही है।