English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-03-16 100644

दबंगों ने सिपाही को पीटा और वर्दी फाड़ी, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल। पुलिसकर्मियों ने कार को ओवरटेक करने वाले युवकों को रोका तो दबंगों ने पुलिस से ही मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़कर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

 

यूपी के हरदोई जिले से समाज को शर्मसार कर देने वाली खबर आ रही है जहां कुछ लोगों ने पुलिस वालों की वर्दी ही फाड़ दी. कोतवाली शहर क्षेत्र के गुरुगुज्जा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सिपाही के साथ कुछ दबंग लोग मारपीट कर रहे हैं। मारपीट में वर्दी भी फटी हुई है। इस संबंध में शहर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है जबकि तीसरा फरार है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पूरे मामले में पूछताछ और कार्रवाई की जा रही है।

Also read:  मऊगंज थाना क्षेत्र की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया

ओवरटेक को लेकर युवकों से हुई बहस

मामला कोतवाली शहर क्षेत्र का है। कानपुर मार्ग पर गुरूगुज्जा गांव के पास पीआरवी ड्यूटी पर तैनात सिपाही राहुल गौतम अपने साथी नीरज अवस्थी के साथ जा रहे थे। गाड़ी तेज रफ्तार में ओवरटेक करने को लेकर कार सवार तीन युवकों से कहासुनी हो गई।

Also read:  ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद उसके पीछे-पीछे हिंदू सेना ने खटखटाया सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा

पुलिसकर्मी से ही दबंगों ने कर दी मारपीट

कहासुनी के बाद हमलावर युवकों भीम गुप्ता, मनीष सिंह और अमित त्रिवेदी ने सिपाही राहुल गौतम व होमगार्ड नीरज अवस्थी के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमें एक की वर्दी भी फट गई है। इस तरह का मारपीट और धक्का-मुक्की का लाइव वीडियो भी लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इस वीडियो की जानकारी होते ही कोतवाली शहर पुलिस मौके पर पहुंच कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Also read:  चंद्रयान पहले ही यूआर राव सैटेलाइट सेंटर से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लॉन्च पैड पर पहुंच चुका- ISRO चीफ एस सोमनाथ

 

आरोपियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई

एसपी राजेश द्विवेदी के मुताबिक इस विवाद के पीछे क्या वजह रही है, इसकी छानबीन की जा रही है और सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।