English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-04-01 140508

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार दूसरे दिन इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 12,591 मरीज मिले हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले आठ महीनों में ये सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस अब 65 हजार के पार हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 हो गई है।

Also read:  गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव : शुरुआती रुझानों में 81 नगर निकायों में से अधिकतर पर बीजेपी को बढ़त मिली

लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। इससे पहले, कल यानी 19 अप्रैल को कुल 10,542 मामले दर्ज किए गए थे। 18 अप्रैल को 7,633, जबकि 17 अप्रैल को 9,111 मामले सामने आए थे।

  • डेली पॉजिटिविटी दर- 5.46 फीसदी
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर- 5.32 फीसदी
  • एक्टिव केस- 0.15 फीसदी
  • रिकवरी दर- 98.67 फीसदी
Also read:  आप का पंजाब में सीएम पर नया दांव, केजरीवाल ने कहा- पंजाब के लोग ही बताएं सीएम का चेहरा

40 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 40 लोगों की जान भी गई है। मृतकों की संख्या बढ़कर अब 5 लाख 31 हजार 230 हो गई है। कोरोना के कुल मामले में 4 करोड़ 48 लाख हो गए हैं। वहीं अब तक कुल 4 करोड़ 42 लाख 61 हजार 476 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।

Also read:  सीएम धामी का बड़ा ऐलान, कांवड़ में आने वाले शिवभक्त करेंगे पौधारोपण