English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-02-28 191719

राजस्‍थान के अलवर जिले के बड़ौदामेव इलाके में एक युवक की हत्‍या कर दी गई। वारदात को अंजाम उसके पांच दोस्‍तों ने दिया। उसके बाद शव दोस्‍त के ही घर ले जाकर उसकी मां से बोले कि ‘आंटी हमने तेरे बेटे को मौत की नींद सुला दिया। इसे जगा ले’

 

Also read:  अयोध्या को मिला 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं की मंजूरी, जानें राम की नगरी में क्या होगा खास

मीडिया से बातचीत में थानाधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि दीपक उर्फ काला (21) की हत्‍या के मामले में उसके पिता प्रेमसिंह उर्फ पप्‍पू मीणा ने रिपोर्ट दी कि आकाश, चरण, सतीश, इंदर निवासी इमलाली व आशु निवासी बड़ौदामेव ने उनके बेटे की हत्‍या कर दी।

Also read:  Nuh Violence: हिंसा के बाद शहर में मस्जिद व मंदिर के पास अलर्ट ,24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात किए गए

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपियों का कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। दीपक ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। इसकी वजह से दीपक से आरोपी रंजिश रखने लगे थे। आरोपियों ने दीपक को रविवार रात को घर बुलाया और डंडे से सिर में वार करके दीपक की हत्‍या कर दी। फिर उसका शव घर ले जाकर हत्‍या कर दी।

Also read:  पंजाब के जाने-माने गायक बलविंदर सफारी अब इस दुनिया में नहीं रहे, बुधवार सुबह निजी अस्पताल में ली आखरी सांस