English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-01-05 171117

पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के बीच दिल्ली-NCR में शीत लहर का सितम बढ़ गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में शीत लहर को लेकर 5 से 7 जनवरी तक येलो एलर्ट जारी कर दिया है।

 

आज गुरुवार (5 जनवरी) की सुबह दिल्ली के सफदरजंग में पारा 3 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। वहीं, लोधी रोड का तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

Also read:  कुवैत में ASCC ओपन-एयर पूरक संग्रहालयों को प्रदर्शित करता है

मौसम विभाग ने दिल्ली में शीत लहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में सुबह घने स्तर का कोहरा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन पारा और गिरेगा। घना कोहरा छाया रहेगा। IMD द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार (5 जनवरी) सुबह साढ़े पांच बजे पालम और सफदरजंग इलाके में घने कोहरे की वजह से विजिबिलटी काफी घट गई है। पालम में दृश्यता घटकर 25 मीटर पर पहुंच गई है, वहीं सफदरजंग इलाके में ये 50 मीटर के लगभग रही। राजधानी में घने कोहरे की वजह से फ्लाइट में भी देरी हो रही है।

Also read:  अल-कायदा की मिली धमाकों की धमकी, संजय राउत ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

बता दें कि, राजधानी में इस सीजन का सबसे ठंडा तापमान रहा। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस पर लुढ़क गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग ने दिल्ली में 5 से लेकर 7 जनवरी तक शीत लहर का पूर्वानुमान जाहिर किया है।

Also read:  झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि के ठिकानों पर ED की छापेमारी