English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-01-21 120132

पांच राज्यों में होने जा रहे चुनाव के लिए प्रचार अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। इसकी जानकारी बीजेपी ने ट्वीट कर दी।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के देशभर के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। संवाद का यह कार्यक्रम ऐसे समय में रखा गया है, जब उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का प्रचार अभियान जारी है।

Also read:  यूपी के प्रयागराज में बदमाशों ने की बड़ी वारदात, एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

बीजेपी ने ट्वीट कर की घोषणा

इस संवाद कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी घोषणा की। इस ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को सुबह 11 बजे देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं से नमो ऐप (ऑडियो) के जरिए संवाद करेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा में मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में जहां सात चरणों में मतदान होना हैं। वहीं, मणिपुर में दो चरणों में और उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में एक चरण में मतदान होगा।

Also read:  रेटिंग के हेरफेर को लेकर Republic TV समेत 3 चैनलों के ख‍िलाफ हो रही जांच : मुंबई पुलिस

पीएम ने वाराणसी के कार्यकर्ताओं के साथ भी किया था संवाद

प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों नमो ऐप से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया था। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मोदी का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम था। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों की घोषणा करते हुए कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 31 जनवरी तक जनसभाओं और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Also read:  महाराष्ट्र की राजनीति संकट के बीच कांग्रेस का आया बयान, कहा- शिवसेना गठबंधन छोड़ना चाहे तो ऐतराज नहीं