English മലയാളം

Blog

n4555860861671979799033fb5dc6b65aa9456ba1a8ec90641cf07fc07ea4845a7d3bf94a25e16b3b364994

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक दरोगा पर रिश्वत लेने और चोरी के आरोप में पकड़कर युवक को थर्ड डिग्री देने का लगा आरोप है। पिटाई से उसकी हालत बिगड़ गई। युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के आलाधिकारी उसका हाल जानने के लिए जिला अस्पताल भी पहुंचे।

मामला बिसौली कोतवाली इलाके के गांव संग्रामपुर का है। पीड़ित तनवीर हसन की पत्नी गुलशन ने बताया, “भैंस चोरी के आरोप में पुलिस उसके पति को पकड़कर चौकी ले गई थी। वहां दरोगा बारिश खान ने उसको बेरहमी से पीटा। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसको रिहा करने के बदले में 60 हजार रुपये भी लिए गए”।

Also read:  तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा बुरी तरह घिरी, शिवराज बोले- बर्दाश्त नहीं देवताओं का अपमान

इस पूरे मामले में एसपी ग्रामीण क्षेत्र सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि संग्रामपुर निवासी तनवीर की पुलिस द्वारा पिटाई करने का मामला संज्ञान में आया है। क्षेत्राधिकारी बिसौली की रिपोर्ट के आधार पर दरोगा बारिश खान को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच मैं खुद करूंगा। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, एसपी सिद्धार्थ वर्मा ने 60 हजार रुपये लेकर छोड़ने के आरोप को निराधार बताया है।

Also read:  शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 300 अंकों तक चढ़ा, निफ्टी में 90 अंकों की मजबूती

गौरतलब है कि इससे पहले शिवली कोतवाली क्षेत्र के लालपुर सरैया गांव निवासी बलवंत सिंह को कानपुर देहात की पुलिस ने 12 दिसंबर की दोपहर को लूट के शक में उठाया था और पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। वहीं, परिजनों का आरोप था की रनिया थाने ले जाकर पुलिस ने बलवंत की इस कदर पिटाई की कि उसने थाने में ही दम तोड़ दिया।

Also read:  जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर में स्थित एक बहुमंजिली इमारत की 11 वीं मंजिल में लगी आग

इसके बाद 12 दिसंबर की रात पोस्टमॉर्टम हाउस में परिजनों के हंगामा करने पर एसपी सुनीति ने तत्काल 11 पुलिसवालों को निलंबित कर दिया। परिजनों की मांग थी कि आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कानपुर देहात में नहीं बल्कि कानपुर नगर में करवाया जाए।