English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-10 191055

बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर कहे जाने वाले रणवीर सिंह इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

वही रणवीर सिंह का एनर्जी लेवल बॉलीवुड के सभी सितारों से एक लेवल ऊपर ही हैं। वही एक्टर अक्सर नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करते हुए भी नजर आते हैं। इसी बीच एक्टर अब एक और अडवेंचरस टूर पर निकल गए हैं। जहां वो जल्द ही इंटरैक्टिव एडवेंचर-आधारित शो रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स के शो में नज़र आने वाले हैं। वही शो का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया हैं। जहां टीज़र में कई सारे डरावने और फन मोमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं।

Also read:  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे उदयपुर, देश प्रशिक्षण वर्ग के समापन दिवस पर एक सत्र को संबोधित करेंगे

मजेदार हैं रणवीर स्पेशल शो का टीज़र

दरअसल टीज़र के वीडियो की शुरुआत में रणवीर का चेहरा पूरा डरा और सहमा हुआ देखने को मिल रहा हैं। वही टीज़र की अगली क्लिप में भालू रणवीर का पीछा करते हुए दिखाया गया। वहीं इसके बाद वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि दर्शकों के पास इंटरेक्टिव स्पेशल में किसी तरह रणवीर के लिए फैसले लेने का मौका होगा। वही एक क्लिप में रणवीर को मरने का नाटक करते हुए भी देखा गया। जहा रणवीर के पास भालू आता हैं। और उस वक़्त रणवीर भालू को ये दिखाना चाहते हैं की वो मर गए हैं। वही टीज़र के लास्ट में ग्रैपलिंग गन और फ्लेयर के बीच चुनने का मौका मिलता हैं। जिसके बाद फिर रणवीर ने कहा, “बटन दबाओ और मुझे बचा लो.”

Also read:  UP Election 2022: 26 जनवरी के बाद चुनावी मैदान में उतरेंगे बीजेपी के बड़े नेता, कैराना के बाद अमित शाह अब जाएंगे मथुरा