English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-08-30 144416

मुरैना में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के धनेला गांव में बनी फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई मजदूर सांस लेने में तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती कराए हैं। बताया जा रहा है कि गैस रिसाव सेफ्टी टैंक में से हुआ है। जिसके चलते यह हादसा हुआ।

सेफ्टी टैंक से अचानक हुआ गैस रिसाव

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रखी सेफ्टी टैंक से अचानक से गैस रिसाव होने लगा, जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि जो गैस की सीधी जद में आए उनकी मौत हो गई, जबकि कई दूसरे मजदरों को भी सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Also read:  किसान आंदोलन : ठंड के बीच प्रदर्शन में शामिल पंजाब के एक किसान की टिकरी बॉर्डर पर मौत

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जबकि प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे, जिसके बाद सभी मजदूरों को तत्काल फैक्ट्री से बाहर निकाला गया और फैक्ट्री खाली कराई गई। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की जांच भी जा रही है।

Also read:  समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक कल्पनाथ पासवान हुए बीजेपी में शामिल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

मरने वालों में तीन सगे भाई

बताया जा रहा है कि जिन पांच मजदूरों की मौत हुई है, जिनमें तीन सगे भाई थे, जो टिकटोली गांव के रहने वाले थे। जैसे ही यह जानकारी गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया है। फिलहाल घटना की जांच की बात कही जा रही है।

 मध्य प्रदेश के मुरैना में एक बड़ा हादसा