खूबसूरत और दमकती त्वचा पाना और उसे बरकरार रखना थोड़ा मुश्किल तो है लेकिन नामुमकिन नहीं। कुछ ही दिनों में दिवाली है और जाहिर सी बात है इसकी तैयारियां आपने शुरू कर ही दी होंगी लेकिन इस बीच बेशक आप अपने सौंदर्य की तरफ ध्यान नहीं दे पा रही होंगी, तो इसके लिए पॉर्लर जाने की कोई जरूरत नहीं, बस यहां दिए गए इन घरेलू नुस्खों को करें ट्राय और बिना मेकअप के भी दिखें बेहद खूबसूरत।

Also read:  World Cancer Day 2021: पुरुषों में होता है इन 4 कैंसर का सबसे अधिक खतरा, जानिए लक्षण और बचाव के तरीके

> दिन में कम से कम 3-4 बार चेहरा ग्लिसरीनयुक्त साबुन से धोएं। किसी भी तरह के सौंदर्य प्रसाधन के इस्तेमाल से बचें। नेचुरल चीज़ों का ही इस्तेमाल करें।

> चेहरे को रोज साफ करने के लिए जई के आटे को दूध या दही में घोल कर दस मिनट तक चेहरे पर लगाएं और उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।

> सूखी हल्दी की गांठ को नींबू के रस में मिलाकर लगाने से फेस के दाग-धब्बे तेजी से मिटने लगते हैं। रूखी त्वचा के दाग-धब्बे मिटाने के लिए दूध में चंदन घिसकर लगाएं। हल्दी की गांठ न अवेलेबल हो तो हल्दी पाउडर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

> त्वचा की खूबसूरती को निखारने के लिए शहद से बने फेसपैक का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे की कसावट भी बनी रहती है। सबसे आसान है शहद में हल्दी और नींबू मिलाकर  लगाना

Also read:  Navratri 2020: नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें, मंत्र, स्तोत्र पाठ और आरती

 

मौसमी फलों का लाभ उठाएं जैसे संतरा बहुत अच्छा सौम्य ब्लीचिंग एजेंट होता है और स्ट्रॉबेरी फेसपैक तैलीय त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है।

Also read:  मेट्रो के 20 साल आयु वर्ग वाले आधे से अधिक लोगों को जीवनकाल में हो सकता है मधुमेह: अध्ययन

> चाय, कॉफी, मांस, मछली, शराब आदि का सेवन न करें। विटमिन-सी का सेवन त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है। विटमिन सी के रूप में नींबू का सेवन करें।

>सौंदर्य को बरकरार रखने के लिए सनस्क्रीन लगाना न भूलें।