English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-03-07 114432

युद्धरत यूक्रेन (War torn Ukraine) में अब भी कई छात्र मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं।

यूक्रेन पर रूसी हमले (Russian attack) में अब तक एक भारतीय छात्र (Indian student) की मौत भी हो चुकी है जबकि एक छात्र हरजोत सिंह (Harjot Singh) हमले में बुरी तरह घायल हो गए हैं।

Also read:  राज्यसभा में बजट पर 11 घंटे होगी बहस, 11 फरवरी को देंगी वित्त मंत्री जवाब

उन्हें भारत लाने का इंतजाम किया जा रहा है। वायुसेना के विमान से उन्हें हिंडन एयरबेस पर लाया जाएगा। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक हरजोत के इलाज का खर्च भारत सरकार उठाएगा। हिंडन एयरबेस पर हरजोत के आने से लेकर एंबुलेंस में आर्मी अस्पताल तक ले जाने के दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत) वी के सिंह (Genral V K Singh) साथ रहेंगे। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद ही वी के सिंह अपने घर जाएंगे।

Also read:  सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल समिति ने वायुसेना के लिए 83 तेजस विमान खरीदने को मंजूरी दी

हरजोत सिंह दिल्ली के छतरपुर एक्सटेंशन में रहते हैं। हरजोत सिंह (Harjot Singh) यूक्रेन (Ukraine) में चल रहे युद्ध के दौरान गोलियां लगने से घायल हो गए थे। उन्हें अब भारत सरकार आज ही वतन वापस ला रही है।