English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-02-07 073242

 रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के खास पहल की है। रेलवे ने पंच कल्याण महोत्सव-2023 के उपलक्ष्य में 04 से 11 फरवरी तक 11071-11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का पथरिया स्टेशन 02 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

 

फलस्वरूप 03 से 10 फरवरी, 2023 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस 08.13 बजे पथरिया स्टेशन पहुँच कर 08.15 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 03 से 10 फरवरी, 2023 तक बनारस से प्रस्थान करने वाली 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 02.28 बजे पथरिया स्टेशन पहुँच कर 02.30 बजे प्रस्थान करेगी।

Also read:  Man Ki Baat: पीएम मोदी ने जाट राजा महेंद्र प्रताप को किया याद, संबोधन की 10 बातें

स्लाइडिंग बूम लगाए गए

रेलवे द्वारा रेल समपारों पर संरक्षा सुदृढ़ करने के लिये स्लाइडिंग बूम बैरियर का प्रावधान किया जा रहा है। इस बैरियर का उपयोग समपार फाटक के टूट जाने अथवा डैमेज हो जाने की स्थिति में किया जाता है।

Also read:  अभिनेता अर्जुन रामपाल की मुंबई के घर में एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी के द्वारा तलाशी ली गयी

सिगनल इन्टरलाॅक्ड गेटों पर बैरियर के टूट जाने पर टेªनों का संचलन रिस्ट्रिक्टेड गति से करना पड़ता है। स्लाइडिंग बूम लग जाने से फाटक के टूटने अथवा डैमेज होने पर स्लाइडिंग बूम का उपयोग कर प्रापर सिगनल पर टेªनों का संचलन होता है, जिससे संरक्षा के साथ-साथ समय पालन में भी सुधार हो रहा है।

Also read:  गौतम अडानी ने छोड़ा Bill Gates को पीछे छोड़ा, दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फोर्ब्स (Forbes) की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गए

अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 236 एवं लखनऊ मंडल पर 173 तथा वाराणसी मंडल पर 221 सहित कुल 630 समपार फाटकों को स्लाइडिंग बूम बैरियर से युक्त किया गया है। शेष समपारों पर भी स्लाइडिंग बूम बैरियर लगाने हेतु इस 2023-24 के बजट में रू0 6 करोड़ का प्रावधान किया गया है।