English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-10 123145

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें सांसद शंकर लालवानी समेत तमाम जनप्रतिनिधि और एयरपोर्ट अथॉरिटी से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में एयर इंडिया के अधिकारियों से कहा कि, वीजा लेकर आने वाले यात्रियों को पहले ही रोका जाए ताकि उन्हें परेशानी ना हो।रनवे के पीछे की तरफ एप्रोच रोड बनाने के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए है ताकि आकस्मिक स्थिति में फायर ब्रिगेड या एम्बुलेंस यहां पहुंच सकें। नगर निगम द्वारा नई सड़क बनने के बाद एयरपोर्ट से पानी की निकासी में दिक्कत होती है। बारिश में इकट्ठे होने वाले पानी की उचित निकासी के लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए।

Also read:  ये सरकार जो कुछ करती है उसपर अब कोई आश्चर्य नहीं- कपिल सिब्बल

ये दिशा-निर्देश दिए गए

इसी के साथ एयरपोर्ट के आसपास पक्षियों की संख्या काफी बढ़ गई है जिससे विमानों को खतरा हो सकता है इस पर एयरपोर्ट के आसपास बड़े पेड़ों की छंटनी करवाने के निर्देश दिए हैं।टर्मिनल बिल्डिंग के पास कई बार जाम की स्थिति बनती है इसलिए ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और एयरपोर्ट अधिकारी को साथ में बैठकर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, बीजासन माता मंदिर के लिए एप्रोच रोड देने के लिए एयरपोर्ट को कहा गया है बौर बदले में एयरपोर्ट को ज़मीन देने पर भी चर्चा हुई। नई पार्किंग के शुरू होने के बाद एक एयर एंबुलेंस इंदौर में हमेशा उपलब्ध रहे इसके लिए निर्देश दिए।

Also read:  4 साल में 200 से ज्यादा होंगे हवाई अड्डे- पीएम मोदी

एयरपोर्ट से 200 मीटर दूर मेट्रो स्टेशन बनेगा

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है, जहां इंदौर में अब जल्दी ही मेट्रो रफ्तार पकड़ने जा रही है। इंदौर एयरपोर्ट से सिर्फ 200 मीटर दूर मेट्रो स्टेशन बनेगा। इंदौर एयरपोर्ट के आगमन एवं प्रस्थान गेट के बीच से मेट्रो स्टेशन पर आवाजाही हो सकेगी एवं यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेवलेटर लगाए जाएंगे। इंदौर एयरपोर्ट एवं मेट्रो के बीच स्टेशन को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी, जिसे अधिकारियों के साथ बैठक कर सुलझा लिया गया है। साथ ही, सांसद शंकर लालवानी समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने प्रस्तावित स्टेशन की जगह का दौरा किया था, और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे।

Also read:  अग्निपथ योजना' मनमानी नहीं-सुप्रीम कोर्ट