English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-07-04 101946

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में सीबीआइ ने सोमवार को राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत में दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया। इसमें 14 व्यक्तियों व संस्थाओं सहित बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी आरोपित बनाया गया है। यह पहली बार है जब तेजस्वी यादव पर घोटाले के सीधे आरोप लगे हैं।

तेजस्वी को आरोपित बनाये जाने के बाद पटना से दिल्ली तक की राजनीति में भूचाल आ गया है। भाजपा ने नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं, राजद का आरोप है कि चार्जशीट में तेजस्वी का नाम घसीटकर केंद्र ने एजेंसियों का दुरुपयोग किया है।

राजद ने कहा- तेजस्वी यादव को पहले से थी आशंका

राजद ने कहा कि पूरा देश जानता है कि तेजस्वी यादव रेल मंत्री नहीं थे। उस समय उनकी उम्र क्या थी। राजद के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था कि विपक्षी एकता की वजह से भाजपा घबराहट में है। यह संभव है कि चार्जशीट में उनका नाम भी घसीटा जा सकता है। विपक्षी दल की बैठक के बाद भी उन्होंने यह बात कही थी। यही बात सच साबित हो गई।

Also read:  Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर के आनंदा कालोनी में होमस्टे में रुके प्रवासी भारतीयों से किया संवाद

भाजपा का आरोप-  चार लाख में खरीदा 150 करोड़ का मकान

इधर, भाजपा का कहना है कि इसका संबंध विपक्षी एकता बैठक से नहीं है, क्योंकि इस मामले में लालू-राबड़ी के खिलाफ चार्जशीट बहुत पहले ही दाखिल हो चुकी है। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि जमीन घोटाला का संबंध तेजस्वी यादव के नई दिल्ली स्थित 150 करोड़ के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी D-1088 से है, जिसे तेजस्वी यादव ने ए.बी. एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से मात्र चार लाख में खरीद लिया था।

Also read:  UNSC हुए मतदान में भारत के हिस्सा नहीं लेने की रूसी दूतावास ने की प्रशंसा

लालू सहित मुश्किल में पूरा यादव परिवार

मोदी ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने ही तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सारे दस्तावेज उपलब्ध कराए थे। इस पूरे मामले में तेजस्वी यादव से कई बार पूछताछ हो चुकी है। नौकरी के बदले जमीन घोटाला में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती पहले से चार्जशीटेड हैं और फिलहाल जमानत पर है।

Also read:  माफ‍िया अतीक अहमद के शूटर गुलाम का शव कब्रिस्‍तान में दफन कर द‍िया, कई लोगों के चेहरे ढके हुए नजर आए।

सुशील मोदी बोले- तेजस्वी को बर्खास्त करें नीतीश

भाजपा ने सीएम नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम के पद से हटाने की मांग की है। भाजपा नेता ने कहा कि मैं नीतीश कुमार जी को याद दिलाना चाहता हूं कि चारा घोटाले में आरोप पत्र दायर होने के बाद उन्होंने लालू यादव को बिहार के मुख्यमंत्री के पद से बर्खास्त करने की मांग की थी। भ्रष्टाचार को लेकर सीएम नीतीश को अपने स्टैंड पर कायम रहते हुए तेजस्वी का बर्खास्त करना चाहिए।