English മലയാളം

Blog

n45550092216720380418264ec0ee6d0b28c0844df02dd15ad2fcec4d2695a11c363e544460b6758922f5fc

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पहाड़ों की रानी शिमला (Shmila) घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के मन में व्हाइट क्रिसमस मनाने की खासी चाह रहती है।

सैलानियों की यह चाह इस बार भी पूरी नहीं हो सकी है। शिमला में क्रिसमस के मौके पर धूप खिली हुई है।  हालांकि, गुनगुनी धूप के बीच ठंडी हवाएं सैलानियों को वादियों का एहसास करा रही हैं, लेकिन इस बार भी व्हाइट क्रिसमस की चाह पूरी नहीं हो सकी है। इस बीच शिमला में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है और शहर के सभी होटल बुक हैं। लोग यहां परिवार और दोस्तों के साथ पहाड़ों की ठंडी हवाओं के बीच क्रिसमस मना रहे हैं।

Also read:  मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति और सदन के सभापति जगदीप धनखड़ को बताया दिलदार इंसान,

शिमला शहर में पर्यटकों की भारी भीड़ देखते हुए पुलिस के 106 जवान व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं। साथ ही क्विक रिएक्शन फोर्स के जवान भी सुरक्षा के लिए तैनात हैं। शहर में केवल कंफर्म बुकिंग वाले पर्यटकों को ही गाड़ी के साथ एंट्री मिल रही है। बिना बुकिंग आ रहे पर्यटकों को टूटीकंडी क्रॉसिंग में रोककर शटल बस के जरिए मालरोड पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा कुफरी, मशोबरा और नालदेहरा जाने वाले पर्यटकों को टूटीकंडी-ढली बाईपास की ओर डायवर्ट किया जा रहा है, ताकि शहर में कम से कम ट्रैफिक प्रवेश करे। शिमला में सैलानियों की भारी भीड़ के बीच सरकार-प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

Also read:  टूलकिट मामले में खुलासा करते हुए दिल्‍ली पुलिस ने कहा है कि दिशा रवि, निकिता जैकब और शांतनु ने टूलकिट बनाई और दूसरों के साथ शेयर किया.

शिमला के पर्यटन कारोबारी खुश


हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 4.3 फ़ीसदी हिस्सा है।  हिमाचल प्रदेश का एक बड़ा वर्ग पर्यटन कारोबार पर निर्भर रहता है. कोरोना काल में दो साल पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित रहा। अब व्यवस्थाएं पटरी पर लौटने के बाद पर्यटक बड़ी संख्या में हिमाचल का रुख कर रहे हैं। इस साल नवंबर महीने तक 1.40 करोड़ पर्यटक हिमाचल प्रदेश आ चुके हैं। दिसंबर के महीने में क्रिसमस और नए साल के मौके पर सैलानियों की भारी भीड़ से पर्यटन कारोबारी भी बेहद खुश हैं।