English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-05-08 132657

शिवसेना ने एक बार फिर से राज ठाकरे पर निशाना साधा है। 14 मई को शिवसेना एक रैली करने जा रही है। इस रैली के पोस्टर में लोगों को नकली वाले से सावधान होने की बात कही गई है।

 

लाउडस्पीकर विवाद और हनुमान चाहीसा मामले को लेकर महाराष्ट्र में आजकल सियासत बहुत गर्म है। इस दौरान शिवसेना और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के बीच खूब बयानबाजी भी चल रही है। ऐसे में 14 मई को शिवसेना एक रैली करने जा रही है जिसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ अन्य नेता भी शामिल होने वाले हैं। इस रैली की तैयारी के तौर पर शिवसेना जगह-जगह पोस्टर लगा रही है। शिवसेना पोस्टर के जरिए राज ठाकरे पर निशाना साध रही है और बिना उनका नाम लिए हुए पोस्टर के जरिए लोगों को सावधान भी कर रही है। पोस्टर में यह कहा गया है कि असली वाले आ रहे है, ऐसे में नकली वाले से लोग सावधान हो जाए।

Also read:  2035 तक सऊदी अरब में 82% कचरे के ढेर को बाहर कर दिया जाएगा

 

क्या लिखा है पोस्टर में

शिवसेना द्वारा जारी पोस्टर में बिना नाम लिए हुए राज ठाकरे पर निशाना साधा गया है। आम लोगों से रैली में शामिल होने की अपील कर शिवसेना ने पोस्टर पर लिखा है, “असली हिंदुत्व की हुंकार सुनने के लिए रैली में आना ही चाहिए।” वहीं पोस्टर पर राज ठाकरे को भी घेरते हुए उन्हें नकली बताया गया है और लिखा है, “असली आ रहे हैं, नकली से हो जाइये सावधान।” यह पोस्टर शिवसेना अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वहीं इस पोस्टर को जगह-जगह पर भी लगाया जा रहा है।

Also read:  देश की पहली रैपिड ट्रेन चलाने वाले ड्राइवरों की खास ट्रेनिंग शुरू, आपरेटर्स की ट्रेनिंग सामान्‍य ट्रेन ड्राइवरों से अलग है