WordPress database error: [The table 'wp_post_views' is full]
INSERT INTO wp_post_views (id, type, period, count) VALUES (37500, 0, '20240508', 1) ON DUPLICATE KEY UPDATE count = count + 1

WordPress database error: [The table 'wp_post_views' is full]
INSERT INTO wp_post_views (id, type, period, count) VALUES (37500, 1, '202419', 1) ON DUPLICATE KEY UPDATE count = count + 1

सचिन पायलट और अशोक गहलोत में फिर आई दरार, गहलोत के बयान के बाद मैदान में उतरी पायलट की फौज, वार पर किया पलटवार - The gulfindians - Hindi
English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-27 195715

राजस्थान कांग्रेस में पूर्व में धधककर एकबारगी शांत हो चुकी कलह की आग एक फिर से सुलगने लगी है। मुख्मयंत्री अशोक गहलोत के सचिन पायलट (Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot) पर सियासी अटैक के बाद गहलोत कैंप ने पायलट पर हमलों की झड़ी लगा दी।

 

पायलट चुप हैं लेकिन उनके कैंप के नेता मैदान में उतर आए हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने तो ट्वीट कर पायलट को विषपान करने वाला नीलकंठ तक कह डाला। कृष्णम ने अपने ट्वीट में लिखा कि नीलकंठ का अभिषेक श्रावण मास में किया जाता है। आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट के बाद राजस्थान में सियासी पारा उफान पर है।

 

पायलट कैंप के विधायक इंद्रराज गुर्जर ने ट्वीट कर गहलोत कैंप पर पलटवार किया। ट्वीट में लिखा जमीन पर बैठा हुआ आदमी कभी नहीं गिरता है फिक्र उनको है जो हवा में हैं। इस बीच जयपुर में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान गहलोत के करीबी जलदाय मंत्री महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत के बहाने बिना नाम लिए पायलट पर हमला बोला। जोशी ने कहा कि शेखावत हो या कोई और…पहले भी मुंह की खाई थी और आगे भी खाएंगे।

Also read:  तमिलनाडु: तंजावुर में मंगलवार देर रात रथ यात्रा ( Rath Yatra) के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

 

राहुल गांधी ने की थी सचिन पायलट की तारीफ

इससे पहले नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने भी कहा कि गहलोत ने क्या गलत कहा था। दोनों ने यानी शेखावत-पायलट की सरकारी गिराने में मिलिभगत थी। दरअसल राजस्थान में गहलोत-पायलट के बीच आग के शोले उस समय फिर भड़क उठे जब चार दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में राहुल गांधी ने ईडी की पूछताछ से आने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि उनके पास धैर्य है। जैसे सचिन पायलट के पास है।

Also read:  Covid-19 Vaccination: देश भर में आज से शुरू होगा टीकाकरण अभियान का पूर्वाभ्यास

गहलोत ने किया था पायलट पर अटैक

इस कार्यक्रम से जयपुर लौटने के बाद गहलोत ने पायलट पर अटैक किया। गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक बयान पर पलटवार करते हुए पायलट पर निशना साधा। गहलोत ने कहा कि शेखावत के बयान से साफ है कि दो साल पहले उनकी सरकार गिराने में सचिन पायलट के साथ मिलीभगत थी।

राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत पर कसा तंज

2020 में गहलोत सरकार का संकट खत्म होने के बाद ये पहला मौका था जब गहलोत ने सचिन पायलट का नाम लेकर सरकार गिराने की साजिश को लेकर सीधा उनको को निशाने पर लिया। इस बीच बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने तंज कसा कि राहुल गांधी ने सचिन पायलट के धैर्य की तारीफ क्या कर दी गुस्साये सीएम ने उन पर सरकार गिराने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाकर सीधे-सीधे कांग्रेस नेतृत्व को चुन्नौती दे डाली। नीलकंठ बने पायलट जब जहर उगलेंगे तो सरकार के तबाह होने की संभावना प्रबल हो जाएगी।

Also read:  दादा-दादी को मिली धमकी, पोते ने कत्ल कर लिया बदला

गहलोत कार्रवाई क्यों नहीं करवाते?

राठौड़ ने कहा अगर गहलोत के पास प्रमाण है तो सरकार गिराने की साजिश में दर्ज तीन केस में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं करवाते? बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक बयान जारी कर कहा कि गहलोत के बयान से साफ है कि कांग्रेस में पंजाब और गुजरात के बाद राजस्थान में भी बिखराव हो चुका है।