English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-04 084116

सपा नेता शहजिल इस्लाम का एक बयान आजकल बहुत चर्चा में है। उन्होंने अपने बयान में सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा है। सीएम योगी के आवाज निकलने पर गोली चलाने की बात कही है।

 

पूर्व मंत्री और नव निर्वाचित समाजवादी पार्टी के बरेली की भोजीपुरा विधानसभा से विधायक शहजिल इस्लाम आजकल बहुत चर्चा में है। दरअसल, शहजिल अपने एक बयान को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं जिसमें उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को मुंह तोड़ जवाब देने की बात कही गई है।

Also read:  Dubai building fire: मृतक में से एक का भाई बहन के साथ आखिरी बातचीत को याद करता है

सपा नेता का कहना है कि पहले हमारे विधायक कम थे, इसलिए सदन में सीएम योगी अपनी मनमानी चलाते थे और पार्टी को बुरा भला कहते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, उनकी पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह भाजपा का सामना करेगी। सपा नेता ने यह भी कहा कि अगर उनके मुंह से आवाज निकलेगी तो हमारी भी बंदूकों से धुंआ नहीं निकलेगा बल्कि गोलियां निकलेगी।

Also read:  मंदिर में वाटर कूलर एवं दीवार पर आपत्तिजनक पोस्टर, र्म के लोग पानी न पिएं',