English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-26 191352

साबरमती जेल से निकलते ही माफिया अतीक अहमद डर गया है। उसने मीडिया के सामने कहा कि यह लोग मेरा एनकाउंटर करना चाहते हैं।

अतीक ने कहा, “यह लोग कोर्ट के कंधे का इस्तेमाल कर मुझे मारना चाहते हैं।” बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस की STF टीम उसे लेकर साबरमती जेल से निकालकर प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी है।

Also read:  हिमाचल में लगातार बर्फबारी के बीच ठप हुई जिंदगी, 495 से ज्यादा सड़कें बंद

पुलिस उसे सड़क मार्ग से प्रयागराज ला रही है।

STF की टीम अतीक को ला रही है प्रयागराज

बता दें कि UP पुलिस की एक STF टीम अतीक को ला रही है। STF की इस टीम में 45 पुलिसकर्मी हैं। पुलिस के इस काफिले में 6 गाड़ियां बताई जा रही हैं। बता दें कि सड़क मार्ग से ले जाने के खिलाफ अतीक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी।

Also read:  सिद्धू की बड़ी मुश्किलें, रोडरेज मामले में सजा बढ़ाने की मांग पर आज SC में सुनवाई

इस याचिका में अतीक ने मांग की थी कि उसे सड़क मार्ग से यूपी न ले जाया जाए। कोर्ट माफिया की इस याचिका पर मंगलवार 28 मार्च को सुनवाई होने वाली थी। हालांकि उससे पहले ही यूपी पुलिस अतीक को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।

Also read:  उत्तराखंड के युवक का सेना में भर्ती का जज्बा देख दंग रह जाओगे, रात को सड़क पर दौड़ते जीता दिल, वीडियो वायरल