English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-01-10 122005

 उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है।

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को प्रदेश में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 7695 तक पहुंच गया. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. योगी सोमवार को लखनऊ में कोविड कमांड सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने ये बात कही है.

Also read:  प्रायोजन प्रणाली समाप्त करें

यूपी में आ चुकी हैं कोरोना की तीसरी लहर

योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोविड कमांड सेंटर का दौरा किया और यहां कि स्थितियों का जायदा लिया. लखनऊ राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में दूसरे नंबर पर हैं. गौतम बुद्ध नगर के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले यहीं से आ रहे हैं. लेकिन इन बातों के साथ सीएम योगी ने राज्य में थर्ड वेव को लेकर जो बात कही उससे थोड़ी राहत जरुर मिल सकती है. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में कोरोनी की तीसरी लहर आ गई है लेकिन ये दूसरी लहर के मुकाबले तेज नहीं है. उन्होंने कहा कि 90 फीसदी केसों में कोई लक्षण नहीं देखने को मिल रहा.

Also read:  बजट पेश करने के बाद आज संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर होगी चर्चा, बजट को लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में आज हंगामे के आसार

तीसरी लहर से जुड़ी अहम बात

सीएम योगी ने बताया कि राज्य में फिलहाल 33900 एक्टिव केस हैं. इनमें से 90 फीसदी केसों में कोई खास लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं. ज्यादातर मरीजों का इलाज घर में हो रहा है. बस हमें सावधानी और सतर्कता बरतने की जरुरत हैं. जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली हैं उन्हें जागरुक किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को दी जा रही कोरोना वैक्सीन डोज पर भी बात की. योगी ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि 15 जनवरी तक 15 से 18 साल के सभी बच्चों को हम वैक्सीन लगा दें, ये काम युद्धस्तर पर चल रहा है.

Also read:  कोरोना से निपटने की तैयारी में जुटी सरकार,कोविड-19 प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी रखने की सलाह दी