English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-24 154746

सोशल मीडिया पर छाया रहा दीपोत्सव। जमकर शेयर हुईं अलौकिक और आधुनिक अयोध्या की तस्वीरें। दो लाख से ज्यादा यूजर्स ने ट्वीट, रिट्वीट, लाइक और रिप्लाई के जरिए व्यक्त की भावनाएं

 

दीपोत्सव पर अयोध्या में 15 लाख से ज्यादा दीपकों की रोशनी ने अलौकिक समा बांध दिया था। इसे देखकर सभी आह्लादित थे। इधर, आभासी दुनिया भी इससे अछूती नहीं रही। इस महाउत्सव की चर्चाएं दिन भर होती रहीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पूरे दिन हैशटैग #AyodhyaDeepotsav ट्रेंड करता रहा। ट्वीट के जरिए यह 230 करोड़ लोगों से भी अधिक बार पहुंचा।

Also read:  BJP ने मेघालय के 60 और नागालैंड के सभी 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की, बीजेपी नागालैंड में सिर्फ 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटें बीजेपी ने सहयोगी गठबंधन एनडीपीपी (NDPP) को दी

गौरतलब है कि साल-दर-साल अपने ही कीर्तिमान को तोड़ती अयोध्या ने इस साल 15.76 लाख दीप जलाकर एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। वहीं, ट्विटर पर 50 हजार से भी ज्यादा बार लोग #AyodhyaDeepotsav ट्रेंड के साथ इंगेज हुए। लोगों ने इस हैशटैग के साथ जगमगाती अयोध्या की तस्वीरें और वीडियो को जमकर शेयर किया।

Also read:  मिस्र के कॉप्टिक चर्च में आग से 41 की मौत, 14 गंभीर रूप से झुलसे, राष्ट्रपति ने क्रिश्चियन पोप से जताई संवेदना