English മലയാളം

Blog

n4550776221671864491414bfd62da7650fa7d33a3207ce561ea297f12f9631d451ca3715da92c9a8729a19

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ को वीडियो का कांन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

Also read:  तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-मुफ्त कहकर कल्याणकारी योजनाओं का अपमान कर रही सरकार

पीएमओं ने यह भी बताया कि राजकोट में संत श्री धर्मजीवनदास स्वामी ने 1948 में इस संस्थान की स्थापना की थी। इस समय देश और दुनिया में इस संस्थान की 40 से अधिक शाखाएं हैं। संस्थान की तरफ से संचालित स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में 25,000 से ज्यादा विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं।