English മലയാളം

Blog

IMG_20230103_075450

हरियाणा के सिरसा जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में नवजात सहित पांच लोगों की मौत (Death) हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस का कहना है कि कार में सात लोग सवार होकर जा रहे थे। तभी उनकी कार (Car) अनियंत्रित होकर मेहनाखेड़ा गांव के नजदीक एक पेड़ से टकरा गई। कार की पेड़ से टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर कार चालक समेत तीन महिलाओं और एक दो महीने की नवजात ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों की गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।

Also read:  गुजरात में बोर्ड परीक्षा देते समय छात्र को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में तोड़ा दम

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के उड़े परखच्चे


हादसे के दौरान कार पेड़ से इतनी तेजी से टकराई की कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग सिरसा (Sirsa) जिले के मेहनाखेड़ा के रहने वाले थे और यह सभी लोग कार गांव खारियां में लगे मेले में डेरा बाबा मुंगानाथ (Dera Baba Munganath) के दर्शन करके अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। इस कार को 18 वर्षीय विक्रम चला रहा था। तेज रफ्तार कार मेहनाखेड़ा गांव से करीब एक किलोमीटर पहले ही अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और उसमें सवार लोगों की मौत हो गई।

Also read:  सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था इस साल तीसरी तिमाही में बढ़ी 7 फीसदी

कार में सवार इन लोगों की मौके पर ही हुई मौत


वही कार में 20 वर्षीय संदीप और 25 वर्षीय बनती पुत्री हेतराम गंभीर रूप से घायल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं इस हादसे में जान गंवाने वालों में कार चालक विक्रम (18) पार्वती (50) पत्नी भलाराम, सरस्वती (65) पत्नी गिरधारी लाल, शबनम (22) पुत्री अशोक कुमार और उसकी दो माह की नवजात बच्ची आरती शामिल है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।