English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-15 152353

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी मेहनत और ईमानदारी से चुनौतियों को अवसरों में बदल दिया है।

हिमाचल प्रदेश दिवस पर अपने विशेष शुभकामना संदेश में मोदी ने शुक्रवार को कहा, “हिमाचल दिवस पर देवभूमि के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। ये बहुत सुखद संयोग है कि देश की आजादी के 75वें वर्ष में, हिमाचल प्रदेश भी अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव में, हिमाचल प्रदेश में विकास का अमृत हर प्रदेशवासी तक निरंतर पहुंचता रहे, इसके लिए हम सभी के प्रयास जारी हैं।”

 

मोदी ने कहा कि हिमाचल के लिए अटल जी ने कभी लिखा था, “बर्फ ढंकी पर्वतमालाएं, नदियां, झरने, जंगल,किन्नरियों का देश,देवता डोलें पल-पल!” हिमाचल प्रदेश के साथ अपने जुड़ाव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “सौभाग्य से मुझे भी प्रकृति के अनमोल उपहार, मानवीय सामर्थ्य की पराकाष्ठा और पत्थर को चीरकर अपना भाग्य बनाने वाले हिमाचल वासियों के बीच रहने का, उनके दर्शन करने का बार-बार अवसर मिला है।”

Also read:  उत्तराखंड: जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से तबाही, कई लोगों के फंसे होने की आशंका,ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट के भी बहने की खबर

‘कर्मठ लोगों ने चुनौती को अवसर में बदल दिया’

हिमाचल के लोगों की मेहनत और ईमानदारी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “1948 में जब हिमाचल प्रदेश का गठन हुआ था तब पहाड़ जितनी चुनौतियां सामने थीं। छोटा पहाड़ी प्रदेश होने के कारण, मुश्किल परिस्थितियों, चुनौतीपूर्ण भूगोल के चलते संभावनाओं के बजाय आशंकाएं अधिक थीं। लेकिन हिमाचल के मेहनतकश, ईमानदार, कर्मठ लोगों ने इस चुनौती को अवसरों में बदल दिया। बागवानी, पावर सरप्लस राज्य, साक्षरता दर, गांव-गांव तक सड़क सुविधा, घर-घर पानी और बिजली की सुविधा, जैसे अनेक मानक इस पहाड़ी राज्य की प्रगति को दिखाते हैं।”

Also read:  दुबई का बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे अच्छे दृश्यों वाली शीर्ष 10 इमारतों में शामिल है

हिमाचल प्रदेश में विकास की संभावनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “हिमाचल में जितनी संभावनाएं हैं, उनको पूरी तरह से सामने आने लाने के लिए अब हमें तेजी से काम करना है। आने वाले 25 वर्ष में हिमाचल की स्थापना और देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने वाले हैं। ये हमारे लिए नए संकल्पों का अमृतकाल है।”

‘हिमाचल का टूरिज्म नए क्षेत्रों में प्रवेश कर रहा’

प्रधानमंत्री ने कहा, “बीते 7-8 वर्षों से केंद्र सरकार का निंरतर प्रयास रहा है कि हिमाचल के सामर्थ्य को, वहां की सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए। हमारे युवा साथी हिमाचल के जनप्रिय मुख्यमंत्री जयराम जी के साथ मिलकर ग्रामीण सड़कों, हाईवे के चौड़ीकरण, रेलवे नेटवर्क के विस्तार का जो बीड़ा डबल इंजन की सरकार ने उठाया है, उसके परिणाम अब दिखने लगे हैं। जैसे-जैसे कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है, वैसे-वैसे हिमाचल का टूरिज्म नए क्षेत्रों, नए अंचलों में प्रवेश कर रहा है।”

Also read:  जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला, चार जवान घायल

उन्होंने कहा कि हर नया क्षेत्र पर्यटकों के लिए प्रकृति, संस्कृति और एडवेंचर के नए अनुभव लेकर आ रहा है और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार, स्वरोजगार की अनंत संभावनाओं के द्वार खोल रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं को जिस प्रकार सुधारा जा रहा है, उसका परिणाम कोरोना के तेज टीकाकरण के रूप में हमें दिखा है।