English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-07-14 192842

महाराष्‍ट्र सरकार को फटकारते हुए बांबे हाई कोर्ट ने कहा क‍ि राज्‍य के गांवों में हेलीपैड से अधिक जरूरत सड़कों की है। गांव में बच्‍चों को स्‍कूल तक जाने के लिए सड़कें नहीं हैं और सरकार द्वारा हेलीपैड बनाने का एलान किया गया है।

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बांबे हाई कोर्ट ने गुरुवार को कहा क‍ि गांव में हेलीपैड बनने से उन्‍हें कोई परेशानी नहीं है लेकिन महाराष्‍ट्र में बच्‍चों को स्‍कूल तक जाने के लिए सरकार को अच्‍छी सड़कें उपलब्‍ध करानी चाहिए। जस्टि‍स प्रसन्‍ना वाराले की अगुवाई वाली बेंच ने यह बयान दिया है।

Also read:  हाथरस गैंगरेप केस : SIT की टीम एक बार फिर पीड़िता के गांव पहुंची, कल देनी है जांच रिपोर्ट

महाराष्‍ट्र के सतारा जिला स्थि‍त खिरखिंदी (Khirkhindi) गांव के विद्यार्थी के शोषण मामले पर दायर जनह‍ित याचिका को लेकर स्‍वत: संज्ञान लिया गया। खिरखिंदी गांव के छात्र-छात्राओं को कोयना नदी में नाव के जरिए रास्‍ता तय करने के बाद जंगल से गुजरकर स्‍कूल पहुंचना होता है।

कोर्ट ने महाराष्‍ट्र के मुख्‍य सचिव से विभागों के सेक्रेटरी के साथ बैठक करने और मामले में पाजिटिव व स्‍थायी समाधान ढूंढने के लिए भी कहा है। श‍िक्षा पाने के क्रम में बच्‍चों की मदद के लिए सुविधाएं उपलब्‍ध होने पर कोर्ट ने जोर दिया। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा क‍ि सतारा जिले में दो हेलीपैड हैं लेकिन सड़कें और पुल नदारद है। जस्टिस वाराले ने कहा, ‘गांवों में हेलीपैड के होने पर हमें आपत्‍त‍ि नहीं है, लेकिन हम बच्‍चों को स्‍कूल व कालेज जाने के लिए सड़कों की सुविधा भी चाहते हैं ताक‍ि शिक्षा पूरी करने के बाद वे समाज की मदद कर सकें।’

Also read:  इटावा में 14 साल की नाबालिग की परिवार वालों ने की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे सतारा जिला निवासी हैं। कोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी को वित्‍त, ग्रामीण विकास, शिक्षा और सामाजिक न्‍याय विभागों के सचिवों के साथ बैठक का निर्देश दिया है। इसके बाद समाधान को लेकर रिपोर्ट फाइल करने के लिए 30 अगस्‍त तक का समय दिया है। बता दें कि रिपोर्ट के साथ अधिकारियों का हलफनामा भी चाहिए।

Also read:  विशेषज्ञ कहते हैं कि कतर और खाड़ी के पानी में 'मृत क्षेत्रों' को रोकने के लिए कृत्रिम प्रवाल भित्तियाँ महत्वपूर्ण हैं