English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-22 100839

सरगुजा के सरहदी गाँव केरजु में शाम 8 बजे तीन नकाबपोशों ने कट्टे की नोक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं व्यवसायी सुरेंद्र अग्रवाल के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया है।

 

जिस दौरान यह घटना हुई उस दौरान घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं थे केवल महिलाएं थी। डकैतों ने इस मौके का फायदा उठाया और जबरजस्ती दुकान में घुसकर पहले सुरेंद्र अग्रवाल की पत्नी के सिर पर कट्टा अड़ा दिया इसके बाद उनके गले से सोने की चैन एवं कान की बाली लूटीकर उन्हें अंदर लेकर गया। जहाँ डकैतों ने हथियार के दम पर उनकी बहू के गले से सोने की चैन एवं कान की बाली एवं 50 हजार नगदी से ज्यादा की लूटकर फरार हो गए।

Also read:  तेल की कम कीमतों के कारण सऊदी अरामको Q2 का मुनाफा 38% गिरकर SR 113 मिलियन हो गया

 

मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरे वारदात के दौरान दो युवक लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे। वही बाइक सवार तीसरा व्यक्ति बाहर पहरा दे रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक बाहर निकले और बाइक में सवार होकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है। सूचना के बाद मौके पर पहुँची कांसाबेल एवं सीतापुर की पुलिस मामले की जांच कर पता लगा रही है, कि आखिर कौन थे वो चोर।

Also read:  कंगना रनौत की जीत, HC ने कहा- 'गलत इरादे' से की गई एक्ट्रेस के मुंबई ऑफिस में तोड़फोड़