English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-22 100405

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर बवाल अभी थमा भी नही था कि अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ईस्ट और साउथ मेयर को भी पत्र लिख डाला है। मांग की गई है कि उनके इलाकों में भी अब बुलडोजर कार्रवाई की जाए।

 

आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर अतिक्रमण बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों द्वारा किया गया है। पिछले 8 सालों में तो ये अतिक्रमण कुछ ज्यादा ही हुआ है। इन घुसपैठियों को अरविंद केजरीवाल का संरक्षण प्राप्त है। अब समय आ गया है कि उनकी पहचान की जाए और फिर वहां पर बुलडोजर कार्रवाई की जाए। आदेश गुप्ता ने जोर देकर कहा कि वोट बैंक राजनीति की वजह से कुछ दलों ने इन लोगों को यहां पर बसने का मौका दिया है।

Also read:  RSS प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ शिकायत दर्ज, वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में उक्त याचिका दायर की

एक गैंग जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपियों की संपत्ति बचाने में जुटी है: आदेश गुप्ता

वे कहते हैं कि जहांगीरपुरी हिंसा के बाद एक गैंग आरोपियों की संपत्ति को बचाने में लगी हुई है। ये वहीं गैंग है जो पिछले 60 साल से जाति-धर्म के नाम पर इन लोगों को संरक्षण दे रही है। सुप्रीम कोर्ट में जो वकील रोहिंग्याओं की पैरवी भी कर रहे हैं, वो वहीं हैं जिन्होंने एक समय राम मंदिर बनने का विरोध किया था। आदेश गुप्ता की माने तो ऐसे तमाम संगठनों का समर्थन आम आदमी पार्टी को दिल्ली, पंजाब और उत्तराखंड में मिलता है।

Also read:  दिल्ली बुलडोजर कार्रवाई का विरोध कर रही केजरीवाल सरकार के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अब क्योंकि दंगा करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है, बुलडोजर चलाया जा रहा है, ऐसे में पूरा विपक्ष इस एक मुद्दे पर एकजुट होने का प्रयास कर रहा है। आदेश गुप्ता आगे कहते हैं कि ये हर कोई जानता है कि इन रोहिंग्या बांग्लादेशियों को किसने बसने का मौका दिया है। पहले जो काम कांग्रेस करती थी, अब वो भूमिका आम आदमी पार्टी निभा रही है। इन लोगों ने ही पार्क-स्कूलों में उनका अतिक्रमण होने दिया है। जहां भी आप के पार्षद हैं, वो इन्हें एक वोटबैंक की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

Also read:  यूपी में बीजेपी का किसान वोट पर सेंध, नरेश टिकैत से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, किसान आंदोलन के बाद पहली बार सिसौली में रखा कदम

आदेश गुप्ता की माने तो एजेंसियों द्वारा किसी भी जाति-धर्म देखकर बुलडोजर नहीं चलाया जा रहा है, लेकिन विपक्ष इसलिए इनका समर्थन कर रहा है क्योंकि उनकी खुद की उम्मीदों पर बुलडोजर चल चुका है।