English മലയാളം

Blog

मुंबई: 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को अचानक से पॉवर कट की समस्या खड़ी हो गई है. मुंबई के एक बड़े हिस्से में बिजली नहीं है. शहर के इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बोर्ड के मुताबिक, ‘TATA की बिजली सप्लाई में कुछ दिक्कत आने की वजह से बिजली बाधित हुई है.’ पॉवर कट की वजह से यहां ट्रेनों का संचालन भी ठप हो गया है.

Also read:  Mamata Banerjee in Varanasi: ममता बनर्जी अखिलेश-जयंत के साथ वाराणसी में करेंगी रोड शो, सपा गठबंधन के लिए मांगेगी वोट

बई में इतने बड़े स्तर पर बिजली जाने की घटना पहली बार हुई है. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने ट्वीट कर कहा, ‘TATA के बिजली सप्लाई में कुछ गड़बड़ी होने के चलते शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. असुविधा के लिए खेद है.’

Also read:  खि‍लेश यादव से गठबंधन तोड़ने के बाद सुहेलदेव समाज पार्टी ने एनडीए से नाता जोड़ा, अम‍ित शाह के साथ ओपी राजभर ने भी ट्वीट कर एनडीए और सुभासपा के गंठबंधन पर मुहर लगा दी

बिजली जाने के कुछ मिनटों में ही लोग ट्विटर पर इसकी चर्चा करने लगे. कुछ ने हैरानी जताई तो कुछ ने पूछा कि क्या ये समस्या पूरे शहर में है? एक यूजर ने लिखा, ‘क्या सबकी बिजली गई है, क्या हो रहा है?’ वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘वाह, पूरी मुंबई में बिजली चली गई है और अब अचानक लोगों से बर्दाश्त नहीं हो रहा.’ एक कुछ लोगों ने सवाल पूछे कि ‘क्या पूरे शहर में बिजली गई है?’