English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-02 160426

बीते देशकों में भारत और इजरायल दोनों देशों के संबंध काफी मजबूत हुए हैं और रणनीतिक साझेदारी बढ़ी है। रक्षा क्षेत्र में सहयोग नई ऊंचाई पर पहुंचा है।

 

दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हुए 30 साल भी हो गए हैं। राजनयिक संबंधों के इस सुनहरे दौर के उपलक्ष्य में अब भारत और इजरायल ने ‘विजन स्टेटमेंट’ जारी किया है। भारत यात्रा पर आए इजरायल के रक्षा मंत्री बेन्नी गैंट्ज ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ ‘विजन स्टेटमेंट’ जारी किया। यह स्टेटमेंट आने वाले समय में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाएगा।

Also read:  अखिलेश पर 'मुलायम' होगी जनता, अखिलेश यादव को लेकर चर्चाएं बढ़ा दी

राजनाथ सिंह- गैंट्स के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई

‘विजन स्टेटमेंट’ जारी करने से पहले दिल्ली में भारत और इजरायल के रक्षा मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस बैठक में दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग और ज्वलंत वेश्विक मुद्दों एवं क्षेत्रीय परिदृश्य पर चर्चा की। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए राजनाथ सिंह ने अपने ट्टीट में कहा, ‘इजरायल के रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज के साथ गर्मजोशी के साथ एक सार्थक बैठक हुई। इस द्विपक्षीय बैठक के दौरान वैश्वक एवं क्षेत्रीय हालात के साथ-साथ रक्षा सहयोग और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। इजरायल के साथ हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को बहुत ज्यादा अहमियत देते हैं।’

Also read:  बृजभूषण सिंह का अखिलेश यादव पर हमला, कहा-पश्चिमी यूपी में चुनाव के बाद अखिलेश यादव की हवा और गर्मी निकल गई

इजरायल रक्षा मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें इस बात की खुशी है कि दोनों देशों ने ‘विजन स्टेटमेंट’ जारी किया है। यह भविष्य में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करेगा। आपसी रक्षा सहयोग एवं रणनीतिक भागीदारी को और आगे ले जाने के लिए दोनों देशों के बीच व्यापक सहमति बनी है।’ गुरुवार को दिल्ली पहुंचे गैंट्ज को तीनों सेनाओं की तरफ से गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर राजनाथ सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। इसके बाद इजरायल के रक्षा मंत्री ने नेशनल वार मेमोरियल पर पुष्पचक्र अर्पति किए। विदेश मंत्री एस जयशंकर अक्टूबर 2021 में इजरायल की यात्रा पर गए थे। जबकि पीएम मोदी गत 2 नवंबर को ग्लासगो में इजरायल के पीएम नफ्ताती बेनेट से मिले।

Also read:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं संग सोनिया गांधी का आज महामंथन, किसान आंदोलन पर आगे की रणनीति पर चर्चा