English മലയാളം

Blog

Screenshot 2021-12-24 192301

हरिद्वार में बीते दिनों आयोजित हुई धर्म संसद में कथित तौर पर हेट स्पीच देने का मामला सामने आने के बाद अब राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है और हिंदुत्ववादियों को हिंसा व नफरत फैलाने वाला करार दिया है।

 

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि हिंदुत्ववादियों ने हमेशा नफरत और हिंसा फैलाई है और इसकी कीमत सभी समुदायों को चुकानी पड़ी है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि भारत हिंसा के खिलाफ है और ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह टिप्पणी हरिद्वार में 17 से 20 दिसंबर तक आयोजित हुई ‘धर्म संसद’ को लेकर कहा किसमें कथित तौर पर एक समुदाय के खिलाफ हेट स्पीच (नफरत वाले भाषण) दी गई थी।

Also read:  कोरोना संक्रमितों में आई गिरावट, पिछले 24 घंटे में 7946 नए केस आए सामने

इस धर्म संसद का आयोजन जूना अखाड़ा के यति नरसिंहानंद गिरि की ओर से किया गया था। गिरि पहले से ही मुसलमानों के खिलाफ नफरत वाले बयान देने और हिंसा उकसाने के लिए पुलिस के रडार पर हैं। वहीं, इस कार्यक्रम में हुए घटनाक्रम की निंदा करते हुए राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में लिखा कि, ‘हिंदुत्ववादी हमेशा नफरत और हिंसा फैलाते हैं। हिंदू-मुसलमान-सिख-ईसाई इसकी कीमत चुकाते हैं। लेकिन अब और नहीं!’

Also read:  राहुल गांधी का बड़ा खुलासा मयावती को दिया था मुख्यमंत्री बनने का ऑफर लेकिन नहीं की बात

प्रियंका गांधी ने की सख्त कार्रवाई की मांग
पार्टी की महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मामले में हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, इस तरह की नफरत और हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह निंदनीय है कि वो हमारे पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या करने और विभिन्न समुदायों के लोगों के खिलाफ हिंसा करने का खुला आह्वान करके भी बच जाएं।

Also read:  देश में बड़ा कोरोना पिछले 24 घंटे में 7,495 नए केस आए सामने

मामले में पुलिस ने दर्ज की है एफआईआर 
प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि इस तरह के कृत्य हमारे संविधान का और हमारे देश के कानून का उल्लंघन करते हैं। वहीं, पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हरिद्वार में हुई धर्म संसद में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा उकसाने के लिए दी गई कथित हेट स्पीच के मामले में जितेंद्र नारायण त्यागी और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। त्यागी ने इसी महीने धर्म परिवर्तन करवा कर अपना नाम वसीम रिजवी से बदल लिया था।