नई दिल्ली: हाथरस (Hathras) में दलित युवती के साथ गैंगरेप और फिर उसकी बर्बर हत्या ने एक बार फिर पूरे देश वासियों का दिल दहला दिया है. हर किसी के जुबान पर बस न्याय की गुहार है. जहां एक ओर लोग महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों से काफी नाराज हैं वहीं वह अब सोशल मीडिया पर न्याय की मांग कर रहे हैं. हाथरस घटना के बाद अब बॉलीवुड सेलेब्स भी न्याय की मांग कर रहे हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कंगना रनौत (Kangana Ranaut), दीया मिर्जा (Dia Mirza), हुमा कुरैशी, फरहान अख्तर, अनुष्का शर्मा, रितेश देशमुख सहित कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया हैंडल पर इस घटना के संबंध में अपने दिल का गुबार निकाला है. आइए देखते हैं कि किसने क्या लिखा…
अक्षय ने ट्वीट किया, ‘गुस्से में और निराश! # हाथरस गैंगरेप में ऐसी क्रूरता. यह कब रुकेगा ?’ इसके आगे उन्होंने कहा, ‘हमारे कानून और उनका अनुपालन इतना सख्त होना चाहिए कि सजा के बारे में सोचकर ही बलात्कारी डर के मारे थरथराते रह जाएं! दोषियों को फांसी दो. बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए उर की आवाज उठाओ-कम से कम हम यह कर सकते हैं.’
‘अगर हम हाथरस की पीड़िता को भूल गए. हम उसे हर स्तर पर असफल कर देंगे. यह हमारे सामूहिक विवेक पर निर्भर है,’ ट्विटर पर दीया मिर्जा ने लिखा.
कंगना रनौत लिखती हैं, ‘मुझे @myogiadityanath जी पर अटूट विश्वास है. जिस तरह प्रियंका रेड्डी के बलात्कारियों को घटनास्थल पर ही गोली मार दी गई थी. हम हाथरस में भी वैसे ही न्याय की कामना करत हैं’
इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए फरहान अख्तर ने ट्वीट किया, ‘दुखद दिन… ये सब कितने समय तक चलने दिया जा सकता है