English മലയാളം

Blog

download (1)

अमेरिका में रविवार को कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 8 लाख से ज्यादा हो गई है। देश में ठंड बढ़ने के साथ संक्रमण के मामलों में इजाफा होने की आशंका जताई गई है। ओमिक्रॉन वैरिएंट आने के बाद संक्रमण में तेजी आने का खतरा भी बना हुआ है।

देश में डेल्टा वायरस के चलते 2020 के मुकाबले इस साल ज्यादा लोगों की जान गई, जबकि इस साल पहले से ज्यादा और मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध थी। इस साल की शुरुआत से अब तक 4.50 लाख लोगों की कोरोना के चलते जान गई है। यह महामारी की शुरुआत से अब तक मरने वाले लोगों का 57% है।

Also read:  कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने किया आगाह

ब्रिटेन PM बोरिस जॉनसन की चेतावनी- ओमिक्रॉन कोरोना की तूफानी लहर लाएगा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को चेतावनी दी कि ओमिक्रॉन की तूफानी लहर आ रही है। इसके साथ उन्होंने दिसंबर के अंत तक 18 साल के ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने का टार्गेट भी रखा है।

एक टेलीविजन एड्रेस में उन्होंने कहा कि किसी को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए- ओमिक्रॉन की तूफानी लहर आ रही है। देश के स्वास्थ्य सलाहकारों ने कोरोना अलर्ट लेवल को 3 से 4 कर दिया है। जॉनसन ने कहा कि इस वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और यह आपदा में तब्दील होता जा रहा है।

Also read:  कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 43,893 मामले दर्ज किए गए, कुल मामले 80 लाख के करीब पहुंचे

द. अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा कोरोना पॉजिटिव
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा रविवार को कोरोना पॉजिटिव टेस्ट किए गए। राष्ट्रपति कार्यालय ने जानकारी दी कि वे हल्के लक्ष्णों के लिए इलाज करा रहे हैं। रामाफोसा वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। ठीक होने तक वे सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। तब तक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी उप राष्ट्रपति डेविड मबूजा निभाएंगे।

केप टाउन में एक कार्यक्रम से लौटने के बाद रामाफोसा की तबीयत खराब होनी शुरू हुई, जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। पिछले महीने ओमिक्रॉन वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ही डिटेक्ट किया गया था। इस वैरिएंट के ज्यादा संक्रामक होने की खबरों के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया।

Also read:  कोरोना के चलते राजस्थान में 30 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, ऑनलाइन होगी बच्चों की क्लास

WHO ने कहा- वैक्सीन के असर को कम करता है ओमिक्रॉन, तेजी से फैलता है
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रविवार को कहा कि ओमाइक्रोन कोरोनावायरस के डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। यह वैक्सीन के असर को भी कम करता है। हालांकि, शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इसके लक्षण मरीज पर ज्यादा नजर नहीं आते हैं। दुनियाभर में सामने आने वाले कोरोना के नए वैरिएंट के लिए कोरोना का डेल्टा वैरिएंट ही जिम्मेदार है। WHO ने कहा कि ओमाइक्रोन 9 दिसंबर तक 63 देशों में फैल गया था।