English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-23 082319

बॉलीवुड अभिनेत्री और फ़िल्म निर्माता आरुषि निशंक  ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  से भेंट की और उनको नया कार्यकाल की शुभकामनाएँ दी।

आरुषि निशंक एक अभिनेत्री होने के साथ साथ एक निर्माता भी है।  उन्होंने सीएम पुष्कर धामी से भेंट के दोरान  गहन चर्चा की जिसमें बॉलीवुड को उत्तराखंड से जोड़ने के लिए नए अवसर एवं उत्तराखंड में शूटिंग के लिए परिवेश मिल सके, साथ ही आरुषि महिला सशक्तिकरण को अपनी एक महतपूर्ण जिमेदारी के रूप में देखती है तथा महिलाओं के लिए नए अवसर तलाशने के लिए भी चर्चा हुई।

आपको बता दें कि आरुषि आख़िरी बार Tseries के बैनर में बने म्यूज़िकविडीओ वफ़ा ना रास आयी में दिखाई दी थी यह गाना जुबिन नौटियाल ने गया था, यूटूब पर 280 मिल्यन व्यूज़ मिल चुके है। वहीं, आरुषि जल्द ही Tseries बैनर तले बनने वाली फ़िल्म तारिणी में नज़र आएगी। तारिणी 6 महिला नेवल ऑफ़िसरस की एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। फिलहाल आरुषि कुछ नए प्रोजेक्ट व्यस्त है, वह जल्द ही Hotstar के नए वेबसेरीस में नज़र आयगी।

Also read:  मस्कट में अल सहवा पब्लिक गार्डन में स्टारगेजिंग के लिए जनता को आमंत्रित किया गया

आजकल आरुषि instagram के टोप Influencer के रूप में बड़े ब्रैंड्ज़ के साथ जुड़ी हुए है।हालफ़िलहाल में उनके किए हुए ब्रांड शूट्स उनके प्रशंसकों के बीच काफ़ी पॉप्युलर हुए है।