English മലയാളം

Blog

Corona-omicron

देश में कोराना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढते मामलों के बीच कल प्रधानमंत्री बैठक करेंगे। भारत में ओमिक्रॉन के 213 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 90 लोग ठीक भी हुए हैं। ये मामले 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए।

 

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) को लेकर दुनिया भर की सरकारें अलर्ट हो गई हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सरकारों को ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते पूरे यूरोप में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के लिए तैयार रहने को कहा है। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या 45 हजार के पार हो गई है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कोविड-19 की नई लहर की आशंका के बीच उन लोगों से वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया है, जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगवाया है।

Also read:  नगर निगम की ओर से अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई , र्माणाधीन मंदिर और बावड़ी पर हुआ अतिक्रमण ध्वस्त

इस बीच भारत सरकार ने भी राज्यों को अलर्ट कर दिया है। देश में ओमिक्रॉन के 213 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सचिव राजेश भूषण ने राज्य सरकारों को पत्र लिखकर निगरानी बढ़ाने और युद्धस्तर पर काम करने का निर्देश दिया है। उन्होंने वैज्ञानिक प्रमाण का हवाला देते हुए कहा कि ओमिक्रॉन, डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले कम से कम तीन गुना ज्यादा संक्रामक है। उन्होंने राज्यों को रोकथाम के कड़े उपाय अपनाने और जरूरत के हिसाब से स्थानीय स्तर पर नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध भी लगाने को कहा है।

Also read:  30 जनवरी को संसद सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण और बजट पर चर्चा

प्रधानमंत्री  गुरुवार को करेंगे बैठक

देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक बैठक करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अब इसकी संख्या 216 हो चुकी है।

Also read:  UAE weather: आज रात नमी 90 फीसदी तक बढ़ सकती है

जर्मनी में नए साल में जश्न पर प्रतिबंध

जर्मनी ने ओमिक्रॉन वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए क्रिसमस के बाद नए साल पर प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है। नए प्रतिबंधों के तहत निजी समारोहों में 10 से अधिक लोगों का एकत्र होना मना होगा, देशभर में नाइट क्लब बंद हो जाएंगे और फुटबॉल मैच जैसे बड़े समारोह दर्शकों के बिना आयोजित होंगे।