English മലയാളം

Blog

कोलकाता के आरटेरियल ईएम बाईपास रोड पर झुग्गियों में भीषण आग लग गई है.  आग लगने की खबर मिलते ही 15 फायर एंजिन मौके पर पहुंच गए हैं.  फायर मिनिस्टिर भी मौके पर पहुंच गए हैं. आग लगने के बाद स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट का स्टाफ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया. आग बाइपास से सटी हुई झुग्गियों में लगी है. आग लगने के बाद ईएम बाइपास पर यातायात रोक दिया गया है.आग जिस झुग्गी बस्ती में लगी है वह बंगाल केमिकल्स इंडस्ट्रीज के पास में है.

Also read:  हनुमान जी के जयंती पर पीएम मोदी ने हनुमान जी की मूर्ती का किया अनावरण, कहा- भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा

आग जिस झुग्गी बस्ती में लगी है वह बंगाल केमिकल्स इंडस्ट्रीज के पास में है. कोलकाता के उत्तरी हिस्से में झुग्गियों में शाम को उस समय आग लगी जब सड़क पर काफी व्यस्त यातायात था. यातायात को रोक दिया गया है. आपदा प्रबंधन के स्टाफ के सदस्य आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं.