English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-02-16 113544

गुजरात के पाटन जिले में जीप की ट्रक से टक्कर होने के कारण दर्दनाक सड़क हादसा होने की सूचना मिली है। घटना बुधवार दोपहर की है, जब अचानक एक खड़े ट्रक से जीप टकरा गई।

 

इस घटना में चार महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब जीप के पहिए का टायर फट गया, जिसके कारण चालक का गाड़ी से नियंत्रण छूट गया और गाड़ी ट्रक से जा टकराई। पुलिस के मुताबिक, जिस वक्त हादसा हुआ जीप में करीब 15 यात्री सवार थे।

गौरतलब है कि घटना पाटन जिले के वरही के पास हुई है। हादसे में मरने वालों की पहचान कर ली गई है, जिसमें संजूभाई फुलवाड़ी (50), काजल परमार(59), अमृता वंजारा(15), राधाबेन परमार(35), दुदाभाई राठौड़(50) और पिनालबेन वंजारा(7) की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच आगे बढ़ा दी है।

Also read:  गुजरात में बीजेपी ने की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी