English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-04 071237

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (UP Gorakhpur) में मंदिर की सुरक्षा में तैनात दो सिपाहियों पर अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया। इससे दोनों सिपाही घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

 

पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी मुंबई से आया है. मंदिर में चेकिंग के दौरान जवानों ने उसे रोका था। आरोपी युवक गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, लेकिन हाल ही में मुंबई से लौटा है, उसके पास से लैपटॉप भी बरामद हुआ है।

Also read:  बिहार के गोपालगंज में संदिग्ध हालात में एनएच किनारे युवक की लाश मिली

रविवार को गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंदिर के अंदर प्रवेश करते समय एक युवक को पीएसी के जवानों ने रोका। तलाशी लेने की कोशिश की तो उसने पीएसी के एक जवान के पैर में और दूसरे को पीठ में धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। अचानक हुए इस हमले के बाद आसपास मौजूद लोग पहुंच गए। अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए और हमलावर युवक को पीटना शुरू कर दिया। लोगों की पिटाई से युवक घायल हो गया। दोनों सिपाहियों के साथ हमलावर युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Also read:  सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत को पहली स्वदेशी वैक्सनी मिलने वाली, सीरम इंस्टीट्यूट सितंबर को देश की पहली स्वदेशी वैक्सीन लॉन्च की जाएगी

युवक के पास से बरामद लैपटॉप पैदा कर रहा संदेह

हमलावर युवक का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी बताया जा रहा है। मूलत: गोरखपुर का ही रहने वाला मुर्तजा अब्बासी हाल ही में मुंबई से लौटा है. उसका परिवार गोरखपुर में ही रहता है। शुरुआती पूछताछ में परिवार ने पुलिस के आला अफसरों को मुर्तजा अब्बासी को दिमागी तौर पर परेशान बताया है, लेकिन उसके बैग से बरामद लैपटॉप संदेह पैदा कर रहा है। फिलहाल आरोपी युवक ने पुलिस वालों पर हमला क्यों किया, मंदिर के पास क्यों पहुंचा था, मुंबई से उसका क्या कनेक्शन है, इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस तलाशने में जुटी है. युवक अस्पताल में भर्ती है। लिहाजा पुलिस उसके बयान लेने की हालत में आने का इंतजार कर रही है।

Also read:  लावारिस वाहन भारी जुर्माना आमंत्रित करते हैं