English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-02-21 120428

 घने कोहरे की वजह से सोमवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित रहा।

कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया और सैकड़ों यात्री फंस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलाके में घना कोहरा होने की वजह से नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से न तो किसी विमान ने उड़ान भरी है और न ही कोई विमान उतर सका। अधिकारियों ने बताया कि 50 मीटर दृश्यता होने की वजह से तड़के सुबह कोलकाता से उड़ान भरने वाले विमानों का परिचालन नहीं हो सका जिसके चलते सैकड़ों यात्री फंस गए।

Also read:  स्वास्थ्य मंत्रालय सर्वोत्तम स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करता है

उन्होंने बताया कि जिन विमानों को यहां उतरना था उन्हें नजदीकी हवाई अड्डों पर भेजा गया जिनमें से अधिकतर विमान रांची हवाई अड्डे पर उतरे। अधिकारी ने बताया कि नौ बजे के बाद दृश्यता में सुधार होने के बाद ही परिचालन सामान्य हुआ।