English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-03 142026

छत्तीसगढ़ के जोन को दो वंदे भारत ट्रेन मिलेंगी। इसके लिए बिलासपुर और गोंदिया में 50-50 करोड़ रु. से कोचिंग डिपो बनाने का काम शुरू हो गया है। इनमें से एक दिल्ली और दूसरी ओडिशा की ओर चलाई जा सकती है।

 

एसईसीआर के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि जोन को वंदेभारत की दो ट्रेनें मिली हैं। इसके लिए बिलासपुर और गोंदिया में 50-50 करोड़ की लागत से कोचिंग डिपो बनाने का काम शुरू हो गया है। कोचिंग डिपो अगले साल मई-जून तक बन जाएंगे और उसके तुरंत बाद ट्रेन शुरू हो जाएगी। वंदेभारत ट्रेन शुरू होने से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को आसानी होगी।

Also read:  कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही, पिछले दिन के मुकाबले आज कोरोना केसों में मामूली कम दर्ज की गई

रेलवे के सूत्रों के अनुसार पहली ट्रेन बिलासपुर से संपर्क क्रांति रूट पर दिल्ली और दूसरी ट्रेन गोंदिया से चलकर रायपुर-बिलासपुर होती हुई झारसुगुड़ा (ओडिशा) के रूट पर चलाई जा सकती है। हाल में रेलवे की सीआरएस टीम दुर्ग से झारसुगड़ा के बीच ट्रेन को 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाकर परीक्षण कर चुकी है। बिलासपुर से दिल्ली का 18 घंटे का सफर अब वंदे भारत ट्रेन से करीब 14 घंटे में पूरा होगा। इसी तरह, गोंदिया से वंदे भारत ट्रेन रायपुर से सिर्फ 4 घंटे में झारसुगुड़ा पहुंच जाएगी। अभी इसमें साढ़े 6 घंटे लग रहे हैं।

Also read:  कर्नाटक कांग्रेस सरकार ने धर्मांतरण विरोधी कानून वापल लेने का लिया बड़ा फैसला, आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक करेंगे पेश