English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-01-21 162216

टी-20 विश्व कप 2022 में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है। 2021 टी-20 विश्व कप में भी भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ ही था और इस मैच में भारत को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

यह पहला मौका था, जब टीम इंडिया विश्वकप में पाकिस्तान से हारी थी। इससे पहले वनडे और टी-20 विश्वकप में भारत ने हर बार पाकिस्तान को हराया था। ऐसे में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर जीत हासिल कर दुबई की हार का बदला लेना चाहेगी।

Also read:  सुनील गावस्कर ने मयंक अग्रवाल की तारिफ की, कहा-वो भारत में बॉस की तरह बल्लेबाजी करता है, लेकिन विदेशों में नहीं

भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में छह बार भिड़ चुके हैं। भारत ने इनमें से पांच मैचों में पाकिस्तान को हराया है, जबकि एक बार पाकिस्तान की टीम जीती है। ओवरऑल टी-20 में दोनों टीम नौ बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें टीम इंडिया ने सात और पाकिस्तान ने दो मैच जीते हैं। सात में से एक मैच (2007) भारत ने टाई के बाद बॉल आउट में जीता था।

Also read:  कतर ने चिली को वियना में 2-2 से ड्रा पर रखा

वनडे विश्व कप में भारत का दबदबा
टी-20 के अलावा वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ शानदार है। भारत ने वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा जीत हासिल की है। साल 1992 से 2019 विश्व कप तक दोनों टीमों के बीच कुल सात मुकाबले हुए हैं। सातों बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है।