English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-07-08 140558

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ससुराल गांव अफजलपुरवारी का नाम शिवपुरवारी करने की मांग। जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह यादव की ओर से पेश किया गया है प्रस्ताव।

 

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के ससुराल गांव अफजलपुरवारी का नाम अब बदलकर शिवपुरवारी करने का प्रस्ताव पेश किया है। जानकारी के मुताबिक कौशांबी में जिला पंचायत की मिनी सदन में वार्ड नंबर 12 की ग्राम सभा है अफजलपुर वारी जिसका नाम बदलने का प्रस्ताव पेश किया गया है।

ये प्रस्ताव जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह यादव ने पेश किया है। मिनी सदन से मंजूरी के बाद ये प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। शासन से फैसला होने के बाद अफजलपुर वारी का नाम बदल कर शिवपुर वारी किया जाएगा।

Also read:  राजस्थान के करौली में लगा नाईट कर्फ्यु, कर्फ्यू (curfew) में सुबह 9 बजे से 5 बजे तक की ढील दी गई

अफजलपुरवारी नाम पर क्यों है आपत्ति?

मंगलवार को मिनी सदन की बैठक हुई जिसमें ग्राम सभा का नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया। तूफान सिंह का तर्क है कि ग्राम सभा का नाम आतंकी अफजल के नाम पर है। देश की संसद पर हमला करने के मास्टरमाइंड आतंकी का नाम अफजल था। आतंकी नाम से देश और प्रदेश में अलग तरह का माहौल युवा पीढ़ी में पैदा होता है।

Also read:  शिमला ग्रामिण से कांग्रेस विधायक ने कांग्रेस से की अपील, कहा- हिमाचल में सोच-समझकर देने होंगे टिकट

तूफान सिंह के मुताबिक 1957 से पहले ग्राम सभा अफजलपुरवारी का नाम शिवपुर था लेकिन बाद में इसे फिर से अफजलपुर वारी किया गया। हालांकि अब उन्होने मिनी सदन में ग्राम सभा के नाम को शिवपुरवारी करने का प्रस्ताव पेश किया है।

तूफान सिंह यादव का मानना है कि भारत में मुगल शासन के दौरान कई जगहों के नाम बदले गए हैं। अब बीजेपी की सरकार है तो उन नामों में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने बताया सदन में उन्हें अगर गांव का नाम बदलने की अनुमति नहीं मिली तो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी से मांग करेंगे। बता दें कि सिराथू तहसील से 15 किलोमीटर दूर ग्राम सभा अफजलपुरवारी बसी है। यहां बड़ी संख्या में अनुसूचित मुस्लिम और ओबीसी जाति के लोग बसे हैं।

Also read:  सोशल मीडिया पर हेट स्पीट मामले में केंद्र सरकार सख्त, एंटी-हेट स्पीच कानून हो रहा तैयार