English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-12 165225

आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। अहमदाबाद से उदयपुर के बीच बिछाई गई नई ब्रॉडगेज लाइन (Ahmedabad to Udaipur Broad Gauge) के सीआरएस के बाद अब 3 नई ट्रेन (New Train) शुरू होने की हरी झंडी मिल गई है।

 

इसके तहत उदयपुर से असारवा (अहमदाबाद) के बीच वाया डूंगरपुर होकर 2 ट्रेन संचालित होंगी। वहीं तीसरी ट्रेन जयपुर से असारवा (अहमदाबाद) वाया उदयपुर और डूंगरपुर होकर संचालित होगी। इन गाड़ियों के 19 अक्टूबर से शुरू करने की संभावना जताई जा रही है। इनसे पहली बार डूंगरपुर रेल कनेक्टिविटी से उदयपुर, जयपुर और अहमदाबाद से सीधे जुड़ जाएगा।

Also read:  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया समुदाय को देश की अखंडता के लिए खतरा उत्पन्न करने वाले आख्यानों के प्रति सतर्क रहने को कहा

अहमदाबाद से उदयपुर ब्रॉडगेज के काम पूरा होने के बाद रेलवे की ओर से तीन नई ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी गई है। तीनों ट्रेनों के शुरू होने के बाद डूंगरपुर से अहमदाबाद और जयपुर तक का सफर आसान हो जाएगा। डूंगरपुर से असारवा (अहमदाबाद) के बीच अभी एक ट्रेन चल रही है। वही डूंगरपुर से उदयपुर के बीच भी रेलवे ट्रैक को भी सीआरएस से हरी झंडी मिल गई है। इसके बाद उदयपुर से असारवा के बीच वाया डूंगरपुर ट्रेन चलाने को लेकर रेवले बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है। रेलवे बोर्ड की बैठक में इस ट्रैक पर अभी 3 ट्रेन चलाने का ही निर्णय हुआ है।

Also read:  आंखों की सेहत के लिए काली गाजर फायदेमंद, आज हम आपको काली गाजर के सेहत लाभ बताते है…