English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज कोरोनावायरस वैक्सीनेशन (Covid 19 Vaccination) पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केजरीवाल ने कहा, ‘पहले दिन 81 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. एक जगह पर रोजाना 100 लोगों को वैक्सीन लगेगी. रोजाना 8,100 लोगों को शुरुआत में हर रोज टीका लगेगा. हफ्ते में 4 दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) वैक्सीन लगाई जाएगी. टीकाकरण केंद्रों को 81 से बढ़ाकर कुछ दिन में 175 कर देंगे और उसके बाद 1000 कर देंगे. केंद्र सरकार से अभी तक 2,74,000 वैक्सीन मिली हैं. दिल्ली की जनता के टीकाकरण के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से तैयार है.’

Also read:  देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 संक्रमण के मामलों में हुई बढ़ोतरी 24 घंटे में देश में 18,711 नए मामले दर्ज हुए

CM अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ‘एक व्यक्ति को दो डोज लगेंगी. केंद्र सरकार टूट-फूट और वेस्टेज को ध्यान में रखते हुए 10 फीसदी एक्स्ट्रा डोज दे रही है. तो अभी जो डोज मिली हैं, वो 1,20,000 स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त हैं. दिल्ली में 2,40,000 हेल्थ केयर वर्कर्स रजिस्टर हुए हैं. हम उम्मीद करते हैं कि बाकी की वैक्सीन भी हमें जल्द मिल जाएंगी. हफ्ते में चार दिन (वैक्सीन लगाए जाने वाले दिन) छोड़कर बाकी दिन अन्य बीमारियों की वैक्सीन लगेगी और हम नहीं चाहते कि इस वैक्सीन की वजह से अन्य बीमारियों के लोग परेशान हों.’

Also read:  Coronavirus India: पिछले 24 घंटे में सामने आए 12,408 नए मरीज, 120 लोगों ने गंवाई जान

गौरतलब है कि वैक्सीनेशन के पहले फेज में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. दिल्ली में 6 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं. 42 लाख 50 वर्ष से अधिक या 50 से नीचे गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोग हैं. 2.64 लाख वैक्सीन स्टॉक की जा सकती हैं. टीका लगाने के लिए लाभार्थी को 24 घंटे पहले SMS से सूचित किया जाएगा. लाभार्थी के पास COVISHIELD और COVAXIN में से मनपसंद वैक्सीन चुनने का विकल्प नहीं होगा.

Also read:  पीएम मोदी ने ठुकराया पहले विधायकों और सांसदों को टीका लगाने का प्रस्ताव

बताते चलें कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) को हराने के लिए अंतिम लड़ाई के तौर पर वैक्सीनेशन (Vaccination in India) प्रक्रिया 16 जनवरी (शनिवार) से शुरू हो रही है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल (VK Paul) एक बातचीत में इसकी जानकारी दी. वीके पॉल ने कहा, ‘पीएम मोदी वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके विवरण पर काम किया जा रहा है.’