English മലയാളം

Blog

n4527864161671265405598ccd9fd67cd4ead44a377174a4e2be11eba7a76db54bb62f17eca81a1cf59116e

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में एक अनोखी शादी हुई है, जिसके बारे में सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, लड़की का पिता दूल्हे को बाइक या कार गिफ्ट में देते है।

हमीरपुर जिले में एक लड़की के पिता ने दूल्हे योगेंद्र को गिफ्ट में ‘बुलडोजर’ दिया है। दूल्हे को दहेज में बुलडोजर दिए जाने के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

आपको बता दें, किसी शादी में दूल्हे को ‘बुलडोजर’ देने का यह पहला मामला सामने आया है। इसके बाद से यह शादी इलाके में ही नहीं, बल्कि मीडिया तक की सुर्खियों में छा गई है। हालांकि, बुलडोजर की चर्चा यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान खूब हुईं थी। लेकिन, अब बुलडोजर का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। शादी में दूल्हे को बुलडोजर दिए जाने के बाद यह शादी भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।

Also read:  लगातार बढ़ रहा देश में कोरोना का ग्राफ, बीते घंटे में 16047 नए केस आए सामने

यह अनोखी शादी हमीपुर जिले के विकास खंड सुमेरपुर ग्राम देवगांव में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव निवासी रिटायर्ड फौजी परशुराम की बेटी नेहा की शादी 15 दिसंबर को सौंखर निवासी नेवी में जॉब कर रहे योगेंद्र उर्फ योगी प्रजापति के साथ हुई है। शादी समारोह सुमेरपुर के एक गेस्ट हाउस से संपन्न हुआ। शादी में रिटायर्ड फौजी ने दूल्हे को दहेज में कोई लग्जरी कार नहीं दी, बल्कि बुलडोजर दिया है।

Also read:  मायावती नए चेहरों पर लगाएगी दांव, बर्थडे पर जारी कर सकती हैं पहली लिस्ट

16 दिसंबर को जब बेटी बुलडोजर के साथ विदा हुई तो लोग देखते रह गए। इस दौरान नेहा के पिता परशुराम प्रजापति का कहना है कि बेटी अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर कार देते तो खड़ी रहती, बुलडोजर करेगा काम, मेरी बिटिया पायेगी दाम। वहीं योगी को मिले बुलडोजर की चर्चा लोगों की जुबान पर है।