English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-08 160059

टीम इंडिया की महान महिला क्रिकेटर मिताली राज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली मिताली राज ने भारतीय महिला क्रिकेट की काफी लंबे समय तक सेवा की।

लेकिन आज उन्होंने अपने सन्यास के ऐलान के साथ ही कई सारे क्रिकेट फैंस को भावुक कर दिया है।

Also read:  भारत और इजरायल ने 'विजन स्टेटमेंट' किया जारी,राजनाथ सिंह और इजरायल के रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज के के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई

26 जून 1999 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वालीं मिताली राज ने यूँ तो लम्बे समय तक भारत के लिए खेला लेकिन इस 23 साल के करियर में उनका एक बड़ा सपना पूरा नहीं हो पाया। मिताली का ये सपना था वर्ल्ड कप जीतने का। मिताली राज आखिरी बार न्यूजीलैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थीं, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई थी। ये उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप कहा जा रहा था और एब बात अब सच भी हो गयी।

Also read:  T20 World Cup में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जगह ले सकते हैं ये खिलाड़ी

मिताली ने 26 जून 1999 से मार्च 2022 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने 12 टेस्ट, 232 वनडे इंटरनेशनल और 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। 12 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 699 बनाए, जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 7 शतक और 64 अर्धशतकों के साथ 7805 रन बनाए। वहीं, कुछ समय पहले ही टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुकी मिताली ने T20 में 2364 रन 17 अर्धशतकों के साथ बनाए।

Also read:  यूपी में बुल्डोजर बाबा तो एमपी में बुल्डोजर मामा, बुल्डोजर मामा की बदमासों पर कड़ी कार्रवाई, छतरपुर में गैंगस्टर का मकान को किया जमींदोज